जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले (Terrorist Attack) को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक (All-Party Meeting) संसद भवन में खत्म हो गई है। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे समेत सभी दलों के नेता शामिल हुए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार ने तय किया है कि वह घटना को अंजाम देने वालों को बिल्कुल नहीं बख्शेगी। चाहे वे कहीं भी छिपे हों। इसके साथ ही अब पाकिस्तान को भी कड़ा सबक सिखाएगी, जिसने उन्हें पनाह दी या उन्हें बढ़ावा दिया।
यह भी पढ़ें – BSF Action: अमृतसर और तरनतारन से दो पाकिस्तानी ड्रोन और हथियार बरामद
करीब दो घंटे तक चली बैठक
बैठक में सबसे पहले पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए मौन रखकर संवेदना व्यक्त की गई। इसके बाद सरकार ने पूरे विपक्ष को आतंकी हमले के पीछे की वजह और उसके बाद उठाए गए कदमों की जानकारी दी। यह भी बताया गया कि जहां आतंकियों ने निर्दोष लोगों पर हमला किया, दरअसल उस जगह पर अचानक से पर्यटन गतिविधियां शुरू कर दी गई हैं, जिसकी जानकारी सुरक्षा बलों और पुलिस को भी नहीं थी। आतंकियों ने इसका फायदा उठाया। वैसे, कश्मीर में जहां भी पर्यटन गतिविधियां संचालित होती हैं, वहां पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था की जाती है।
सर्वदलीय बैठक में कौन-कौन शामिल?
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को बुलाई गई इस सर्वदलीय बैठक में सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू मौजूद रहे। बैठक में राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहे।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community