नासिक में रिश्वतखोर अधिकारी के घर एसीबी का छापा, 1.44 करोड़ रुपये कैश बरामद

102

नासिक में आदिवासी विभाग के रिश्वतखोरी अधिकारी दिनेश कुमार बागुल के नासिक स्थित घर से एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक करोड़ 44 लाख रुपये और सोने ,चांदी के गहने बरामद किये हैं। समाचार लिखे जाने तक यहां छापामार कार्रवाई जारी है, इसलिए एसीबी ने इसकी अधिकृत जानकारी मीडिया को नहीं दी है।

यह भी पढ़ें – इस तिथि को लखनऊ होकर चलेगी डिब्रूगढ़-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन! देखिये,पूरा टाइम टेबल

नासिक के त्र्यंबक तहसील के हरसुल में लड़कों और लड़कियों के छात्रावास में एक सेंट्रल किचन (केंद्रीय रसोईघर) स्थापित किया जा रहा है। इसके लिए सरकार की ओर से करीब ढाई करोड़ के फंड का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी और काम आरके इंफ्रा कॉन्ट्रो को मिल गया था। बागुल ने इस काम का वर्क आर्डर देने के लिए 12 प्रतिशत की दर से रिश्वत मांगी थी। इस मामले की आरके इंफ्रा कांट्रो नामक कंपनी ने एसीबी में शिकायत की थी। एसीबी की टीम लगातार 15 दिनों तक पीछा करने के बाद दिनेश कुमार बागुल को गुरुवार की रात को 28 लाख 80 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था । इसके बाद एसीबी की टीम बागुल के विभिन्न शहरों में घर का पता लगाकर उसकी संपत्तियों की गहन जांच-पड़ताल कर रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.