Uttar Pradesh: कांवड़ियों से भरा वाहन खड़े ट्रक से टकराया, महिला समेत तीन लोगों की मौत; सीएम योगी ने लिया संज्ञान

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में कांवड़ियों से भरा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मुख्यमंत्री योगी ने सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया और अधिकारियों को बेहतर उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए।

87
File Photo

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी (Kaushambi) जनपद के सैनी थाना क्षेत्र के गुलामीपुर कस्बे के समीप एक कांवड़ियों (Kanwariyas) से भरी गाड़ी सामने खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे (Accident) में एक महिला समेत तीन कांवरियों की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य सवार घायल (Injured) हो गए। कांवरियें छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के देवघर (Deoghar) से दर्शन पूजन कर बलरामपुर वापस लौट रहे थे, तभी कौशांबी जनपद में यह हादसे का शिकार हाे गए।

हादसे की जानकारी पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक माैके पर पहुंचे। उन्हाेंने घटना का जायजा लेते हुए घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाने में मदद की। इस हादसे का मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्हाेंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें – ISRO SSLV-D3 Launch: अंतरिक्ष में ISRO ने फिर रचा इतिहास, EOS-08 का हुआ सफल प्रक्षेपण

कांवड़ियों में चीख-पुकार मच गई
पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के अनुसार, बलरामपुर के रहने वाले 20 से अधिक लाेग आठ दिन पूर्व छत्तीसगढ़ देवघर कांवड़ यात्रा पर निकले थे। देवघर में भगवान शिव का जलाभिषेक कर वह सभी गाड़ी से वृंदावन, प्रयागराज और बनारस होते हुए वापस जाने के लिए निकले थे। शुक्रवार की सुबह जब उनकी गाड़ी कौशांबी जनपद के सैनी में गुलामीपुर कस्बे के पास से गुजर रही थी तभी अचानक कांवरियों की गाड़ी के चालक को नेशनल हाइवे टू पर भ्रम की स्थिति व नींद के चलते सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे के चलते वाहन सवार कांवरियों में चीख-पुकार मच गई।

पुलिस ने चलाया रेस्क्यू आपरेशन
हादसे की सूचना मिलते ही सैनी थाना पुलिस माैके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य तेजी से कराते हुए 18 घायलाें काे निकालते हुए उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और वह माैके पर पहुंचे। उनके द्वारा घायलाें का हालचाल लेते हुए घायलाें का बेहतर उपचार कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग काे दिए गए हैं।

एसपी ने बताया कि घायल हालत में चालक ने पुलिस को बताया कि इस हादसे में गाड़ी में सवार एक महिला आरती देवी (58), कांवरियें मुन्नी पाल (65), फेकू (68) की मौत हुई हैं। वहीं घायल 18 कांवरियाें पुलिस ने रेस्क्यू आपरेशन चलाकर गाड़ी से बाहर निकालते हुए जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। मृतकाें के शवाें को कब्जे मे लेकर कानूनी कार्यवाही एवं शिनाख्त के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया शाेक
मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने कौशांबी में सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। उन्हाेंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.