Ujjain: महाकाल मंदिर की दीवार का एक हिस्सा गिरा, दो लोगों की मौत, दो घायल

भारी बारिश के कारण शुक्रवार शाम को उज्जैन में महाकाल मंदिर के गेट नंबर चार के पास दीवार का एक हिस्सा गिर गया।

95

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भारी बारिश (Rain) से उज्जैन (Ujjain) में बड़ी तबाही मची है। महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) के गेट नंबर चार के पास बनी दीवार ढह (Wall Collapse) गई है। इसमें दो लोगों की मौत हो गई है। दो लोग घायल (Injured) हैं। मिली जानकारी के अनुसार, रेस्क्यू (Rescue) पूरा हो गया है। महाकाल मंदिर के पास हेरिटेज बिल्डिंग के तौर पर विकसित की जा रही महाराजवाड़ा स्कूल की दीवार गिर गई।

हादसे में जयसिंहपुरा की फरहीन (उम्र 22) और शिवशक्ति नगर के अजय (उम्र 27) की मौत हो गई। तो, शारदाबाई (उम्र 40) और रूही (उम्र 3) घायल हैं। उन्हें इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने यह भी कहा कि मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें – Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकी गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘उज्जैन में महाराजवाड़ा स्कूल के पास दीवार गिरने से दो स्थानीय लोगों की मौत की घटना अत्यंत दुखद है। वरिष्ठ अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया गया है। बाबा महाकाल मृतकों की आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। इस दुखद अवसर पर, मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।’

मध्य प्रदेश में अब तक औसत वर्षा 42.6 मिमी हुई
मौसम विभाग ने इंदौर-उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में अब तक औसतन 42.6 मिमी बारिश हो चुकी है। हवा के ऊपरी हिस्से में चक्रवात बना हुआ है, जिसके चलते शुक्रवार से उत्तरी मध्य प्रदेश में बारिश बढ़ गई है। ऐसे में अगले दो-तीन दिनों तक राज्य में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने खासकर इंदौर, उज्जैन, रीवा, ग्वालियर और सागर में भारी बारिश की संभावना जताई है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.