Dharavi Mosque: धारावी मस्जिद मामले में नया मोड़, ट्रस्टियों ने अवैध निर्माण हटाने के लिए BMC से मांगा समय

बृहन्मुंबई नगर निगम ने धारावी में 90 फीट रोड पर अतिक्रमित मस्जिद के निर्माण को हटाने के लिए संबंधितों को नोटिस जारी किया था। साथ ही इस नोटिस के अनुसार, कार्रवाई भी की गई।

376

मुंबई (Mumbai) के धारावी इलाके (Dharavi Area) में महबूबा-ए-सुभानी मस्जिद (Mehbooba-e-Subhani Mosque) पर की गई कार्रवाई (Action) को लेकर सुबह से ही बवाल मचा हुआ था। हालांकि बाद में बीएमसी (BMC) ने आठ दिन का समय देते हुए कार्रवाई वापस ले ली और अधिकारी भी वापस लौट गए। इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब ट्रस्टियों (Trustees) ने बीएमसी को एक पत्र लिखा है। ट्रस्टियों ने पत्र में लिखा है कि उन्हें 4 से 5 दिन का समय दिया जाए, ताकि वे खुद ही अवैध निर्माण (Illegal Construction) हटा सकें। बीएमसी ने एक प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी है।

बृहन्मुंबई नगर निगम ने धारावी में 90 फीट रोड पर अतिक्रमित मस्जिद के निर्माण को हटाने के लिए संबंधितों को नोटिस जारी किया था। साथ ही इस नोटिस के अनुसार, कार्रवाई भी की गई। संबंधितों द्वारा स्वयं निर्माण हटाने का लिखित अनुरोध करने के बाद बृहन्मुंबई नगर निगम ने अनुरोध स्वीकार कर लिया है। नगर निगम प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि ट्रस्टियों को भी तय समय सीमा के भीतर अतिक्रमित निर्माण को हटाने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें – Jharkhand-West Bengal Border: 24 घंटे बाद खुली झारखंड-बंगाल सीमा, भाजपा‌ का ममता पर तीखा हमला

बीएमसी ने दिया 4 से 5 दिन का समय
बता दें कि शनिवार (21 सितंबर) को जब बीएमसी के अधिकारी टीम के साथ कार्रवाई के लिए पहुंचे तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। इस दौरान बीएमसी की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। मामले को बिगड़ता देख बीएमसी ने कोई कार्रवाई न करने का फैसला किया और आठ दिन का समय दिया। हालांकि, इसके कुछ देर बाद ही मस्जिद के ट्रस्टियों ने बीएमसी को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने खुद अवैध निर्माण हटाने के लिए 4 से 5 दिन का समय मांगा है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.