उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मुरादाबाद जिले (Moradabad District) के थाना कटघर क्षेत्र में रविवार सुबह रामगंगा नदी पुल (Ramganga River Bridge) पर दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग (Delhi-Lucknow Railway Route) पर चल रही मालगाड़ी (Goods Train) दो हिस्सों में बट गई। सूचना पाकर रेलवे इंजीनियर विभाग (Railway Engineer Department) की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद मरम्मत कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया। इस दौरान दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग पर लगभग आधा घंटा रेल यातायात पूरी तरह से बाधित रहा।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि रविवार सुबह 6 बजे दिल्ली लखनऊ रेलवे लाइन पर दौड़ रही मालगाड़ी अचानक से कटघर थाना क्षेत्र रामगंगा नदी पुल पर पहुंचने पर दो हिस्सों में बट गई। यह हादसा कपलिंग टूटने की वजह से हुआ था।
यह ही पढ़ें – Jammu-Kashmir: जम्मू में संदिग्ध आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, सेना का एक जवान घायल
घटना की जानकारी पर रेलवे के अधिकारी, स्टेशन मास्टर और इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद मरम्मत कर ट्रेन को यहां से रवाना किया गया।
गुप्ता ने बताया कि इस दौरान आधे घंटे से दिल्ली लखनऊ रेलवे लाइन पूरी तरह से बाधित रही। मालगाड़ी रवाना होने के बाद रेल संचालन बहाल हो सका।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community