Nurse raped and murdered: उत्तराखंड में कोलकाता जैसा कांड, पुलिस ने आरोपी को इस प्रदेश से दबोचा

कोलकाता जैसा दुष्कर्म और हत्याकांड का मामला उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में भी देखने को मिला। गत 30 जुलाई को गायब हुई युवती का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि जिले से एक नर्स के साथ लूटपाट करते हुए रेप कर मौत के घाट उतार दिया गया था।

81

Nurse raped and murdered:कोलकाता जैसा दुष्कर्म और हत्याकांड का मामला उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में भी देखने को मिला। गत 30 जुलाई को गायब हुई युवती का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि जिले से एक नर्स के साथ लूटपाट करते हुए रेप कर मौत के घाट उतार दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपित को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

झाड़ियों में मिली थी लाश
एसएसपी ऊधमसिंह नगर मंजुनाथ टीसी ने बताया कि इस मामले में रुद्रपुर कोतवाली में गत 31 जुलाई को मृतका की बहन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। गुमशुदा महिला की लाश आठ अगस्त को उत्तर प्रदेश के बिलासपुर जिले में डिबडिबा के पास झाड़ियों में मिली थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप के बाद महिला का गला दबाकर हत्या करने का मामले सामने आया था। नर्स रुद्रपुर के निजी हॉस्पिटल में नौकरी करती थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सामने आया है कि 30 जुलाई को नर्स हॉस्पिटल से लौटते समय उत्तर प्रदेश के बिलासपुर जिले के डिबडिबा क्षेत्र में जाती हुई सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दी थी। इसके बाद नर्स की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमों को लगाया गया। साथ ही उसका मोबाइल नंबर भी सर्विलांस पर लगाया गया।

रेप और गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि
गत आठ अगस्त को महिला का शव यूपी के बिलाशपुर थाना क्षेत्र के वसुंधरा रोड पर बरामद हुआ। उत्तर प्रदेश की बिलासपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के साथ रेप और गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। इसके बाद पुलिस ने एक बार फिर से अपनी जांच तेज की। पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। काफी सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को संदिग्ध युवक दिखाई दिया, जो महिला के पीछे-पीछे जाता हुई दिख रहा था। वहीं, वारदात स्थल के एक्टिव फोन के सर्विलांस के आधार पर पुलिस उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से साही थाना क्षेत्र के तुरसा पट्टी गांव पहुंची। हालांकि वहां पुलिस को कोई नहीं मिला। इसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान रवाना की गई। पुलिस को संदिग्ध की लोकेशन राजस्थान मिली।

महिला को अकेला देख खराब हुई नियत
एसएसपी ऊधमसिंह नगर मंजुनाथ टीसी ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति धर्मेंद्र और उसकी पत्नी खुशबू को राजस्थान के जोधपुर से हिरासत में लिया और उन्हें रुद्रपुर लेकर आ गए। यहां पुलिस पूछताछ में धर्मेंद्र ने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपी ने बताया कि 30 जुलाई की शाम को उसने महिला को वसुंधरा कॉलोनी जाने वाली सड़क पर अकेला देखा था, जिसके बाद उसकी नीयत खराब हो गई थी।

Bangladesh coup: राहुल गांधी का बांग्लादेश हिंसा से है कनेक्शन? बांग्लादेशी पत्रकार के दावे पर भारत में बवाल

रूह कंपा देगा आरोपित का बयान
पुलिस ने मुताबिक आरोपित अंधेरे का फायदा उठाकर महिला को जबरदस्ती झाड़ियों में ले गया, जहां उसने महिला के साथ रेप करने का प्रयास किया। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपित ने उसका सिर सड़क पर पटक दिया और फिर उसके साथ रेप किया। आखिर में रेप के बाद आरोपी ने चुन्नी से ही महिला का गला घोटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि शव को झाड़ी में ठिकाने लगाने के बाद आरोपित नर्स का मोबाइल और 30 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। वहीं पुलिस ने आरोपित को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.