Accident: कोसी बराज की रेलिंग तोड़कर नदी में गिरी बस, इलाके में हड़कंप

सप्तरी के एसपी विपीन रेग्मी ने बताया कि बराज के गेट नंबर 35 के दक्षिण तरफ की दीवार तोड़ कर नदी में गिरी नरसिंह डिलक्स सेवा की बस नंबर को.1.ख. 4601 बस में सवार सभी यात्रियों को बचा लिया गया।

427

नेपाल भारत की सीमा (Nepal India Border) पर रहे कोशी बराज (Koshi Barrage) से कोशी नदी (Koshi River) में एक यात्री वाहक बस (Bus) के दुर्घटनाग्रस्त (Accident) होने के बावजूद उसमें सवार सभी यात्रियों (Passengers) को बचा लिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस नदी के बालू जमे हिस्से पर गिरने से किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हो पाया ।

सप्तरी के एसपी विपीन रेग्मी ने बताया कि बराज के गेट नंबर 35 के दक्षिण तरफ की दीवार तोड़ कर नदी में गिरी नरसिंह डिलक्स सेवा की बस नंबर को.1.ख. 4601 बस में सवार सभी यात्रियों को बचा लिया गया। उनके मुताबिक, बस में ड्राइवर, सह-चालक और यात्रियों समेत 20 लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें – Solapur: वर्तमान स्थिति तभी बदलेगी जब भारत का गौरवशाली इतिहास सभी को पढ़ाया जाएगा- अभिनेता शरद पोंक्षे

एसपी रेग्मी ने बताया कि बस में से बचाए गए 20 में से 17 घायलों का इलाज कोशी हेल्थ केयर अस्पताल, सुनसरी में किया जा रहा है, जबकि 3 का इलाज भारदह अस्पताल में किया जा रहा है।

ड्राइवर और अन्य यात्रियों से पूछताछ करने पर पता चला है कि दुर्घटनाग्रस्त बस में केवल 20 लोग सवार थे। एसपी रेग्मी ने बताया कि बस चालक और यात्रियों के बयान के बावजूद वहां पर खोजी कार्य किया जा रहा है।

पुलिस एसपी के मुताबिक बस के चालक 35 वर्षीय चंदन कुमार मेहता इस समय भारदह पुलिस चौकी में नियंत्रण में रखा गया है। यात्रियों के बयान में यह कहा गया है कि कोशी बराज पर बने सड़क पर तय गति सीमा से अधिक तेजी से बस चला रहा था जिस कारण अनियंत्रित होकर बस नदी में गिर गई।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.