Bihar News: बिहार से 4 चीनी नागरिक गिरफ्तार, नेपाल से अवैध रूप से भारत में घुसपैठ

बिहार के मोतिहारी जिले के रक्सौल में नेपाल से सटे सीमावर्ती इलाकों से पुलिस और सशस्त्र सीमा बल ने चार चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। चारों बिना वीजा के अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे।

107

नेपाल (Nepal) से रक्सौल बॉर्डर (Raxaul Border) के रास्ते भारत (India) में अवैध रूप से घुसपैठ (Infiltration) करते चीन (China) के संदिग्ध चार नागरिक को एसएसबी (SSB) ने नेपाल-भारत मैत्री ब्रिज से गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। इममें एक महिला भी है। वह बार- बार अपना बयान बदल रही है।

एसएसबी के अनुसार, चीन की महिला खुद को कभी नेपाल तो कभी चीन का नागरिक बता रही है। वह हिंदी , नेपाली , अंग्रेजी और चीनी भाषा फर्राटेदार बोल रही है। जांच अधिकारियों ने बताया कि इस महिला के पास मिले कागजों में पाकिस्तान के मोबाइल नंबर मिले हैं। इस महिला का सबंध पाकिस्तान भी हो सकता है। वह वहां के किसी व्यक्ति के संपर्क में है।

यह भी पढ़ें – Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर बड़ा खुलासा, NIA को चाहिए आपकी मदद; जानें क्या है सरकार का नया प्लान

एसएसबी के अनुसार, तीनों पुरुष चीनी नागरिक पिछले एक हफ्ते से काठमाडू में रह रहे थे और रक्सौल बॉर्डर से भारत में घुसपैठ करना चाहते थे। इस काम में उनकी मदद यह चीनी महिला कर रही थी। चारों से पूछताछ जारी है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-नेपाल के रक्सौल बॉर्डर पर एसएसबी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यहां से गुजरने वाले सभी लोगों की गहन जांच की जा रही है। भारत मे प्रवेश करने वाले लोगो का पहचान पत्र देख कर ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.