Chattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर-नारायणपुर जिले(Bijapur-Narayanpur district,) की सीमा पर अबूझमाड़ के बाेटेर इलाके(Boter area of Abujhmad) में 21 मई की सुबह मुठभेड़(Encounter) में सुरक्षा बलों(Security forces) ने पोलित ब्यूरो(Polit Bureau) के शीर्ष सदस्य डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सली नम्बाला केशव राव उर्फ बशव राजू सहित अब तक 26 नक्सलियों को मार गिराया है।
कई अन्य नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है। मुठभेड़ स्थल पर सर्च अभियान जारी है। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल के एक जवान बलिदान हुआ।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने की पुष्टि
नक्सल विराेधी अभियान में नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ के जवान शामिल हैं। नक्सलियों के खिलाफ मिली इस सबसे बड़ी सफलता पर छत्तीसगढ़ गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि नारायणपुर, बीजापुर के संयुक्त क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है। विजय शर्मा ने बताया कि पिछले कई घंटे से ऑपरेशन चल रहा था। मुठभेड़ में 26 बड़े नक्सली मारे गए हैं। मुठभेड़ स्थल पर सर्च अभियान जारी है।
Karnataka: भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 समेत 6 लोगों की मौत, ऐसे घटी दुर्घटना
उन्होंने बताया कि पुलिस बल का एक जवान मुठभेड़ में बलिदान हुआ है जबकि एक जवान घायल है लेकिन वह खतरे से बाहर है। गृहमंत्री ने इस बड़ी सफलता पर सुरक्षा बल के जवानों को बधाई दी है।
Join Our WhatsApp Community