साइकलवाले दोस्त से गांव की तौबा!

पिछले दिनों नाशिक से पंढरपुर आए 24 साइकल सवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस घटना के बाद पंढरपुर में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक इनके संपर्क में आए गांव के 41 लोग भी कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं।

90

कोरोना का कहर कम तो हुआ है, लेकिन इसकी दूसरी लहर आने की आशंका से देश की सकार के साथ ही लोग अभी भी सहमे हुए हैं। इस बीच महाराष्ट्र के पंढरपुर से बुरी खबर आई है। पिछले दिनों नाशिक से पंढरपुर आए 24 साइकल सवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस घटना के बाद पंढरपुर में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक इनके संपर्क में आए गांव के 41 लोग भी कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं।

आयोजित किया गया था स्वागत समारोह
दरअस्ल 14 दिसंबर को महाराष्ट्र के नाशिक से 24 साइकल सवार पंढरपुर पहुंचे थे। इस दौरान इनके स्वागत में समारोह का आयोजन किया गया था। इसके साथ ही इन्होंने यहां के मशहूर मंदिर में भागवान विट्ठल के दर्शन भी किए थे। लेकिन बाद में ये कोरोना संक्रमित पाए गए। इन साइकिल सवारों के साथ ही इनके संपर्क में आए गांव के 41 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से गांव के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है।

ये भी पढ़ेंः ऐप पर लोन,डेंजर जोन!

गांव के लोगों के बाहर जाने पर पाबंदी
फिलहाल इसके आसपास के गांवों में कोरोना संक्रमण का प्रकोप न हो, इसे ध्यान में रखते हुए इस गांव के लोगों के बाहर आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। जिलाधिकारी ने यह आदेश जारी करते हुए सिर्फ अति आवश्यक काम होने पर ही लोगों को गांव से बाहर जाने की अपील की है।

उड़ाई गई नियमों की धज्जियां
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस मामले में कोरोना से बचाव के दिशानर्देशों पर अमल नहीं किया गया। कोरोना काल में इस तरह के आयोजन पर पहले से ही पाबंदी होने के बावजूद ये साइकल सवार पंढरपुर पहुंचे और बाद में गांववालों ने भी नियमो का पालन न करते हुए इनके स्वागत में समारोह का आयोजन किया। अब चंद लोगों की गलतियों का खमियाजा पूरे गांव के लोग भुगतने को मजबूर हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.