24 देशों के राजनयिक जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। 17 फरवरी को वे श्रीनगर पहुंचे। इस प्रतिनिधिमंडल में पड़ोसी देश बांग्लादेश के राजनयिक भी शामिल हैं। ये राजनयिक यहां के लोगों से मिलकर जम्मू-कश्मीर के हालात की जानकारी लेंगे। 8 अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने और राज्य को केंद्र शासित राज्य घोषित किए जाने के बाद विदेशी राजनयिकों का यह पहला दौरा है।
The delegation of foreign envoys visiting Jammu and Kashmir, being accorded traditional welcome upon their arrival. pic.twitter.com/yQcnEElYd3
— ANI (@ANI) February 17, 2021
इन देशों के राजनयिक शामिल
बता दें कि हाल ही में यहां जिला विकास परिषदों के चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुए हैं। इस प्रतिनिधिमंडल में ब्राजील, क्यूबा, फ्रांस, आयरलैंड, बेल्जियम, स्पेन, इटली और बांग्लादेश के 24 राजनयिक शामिल हैं।
फ्रांसीसी राजनयिक इमानुएल लेनेन और इटली के विंसेंजो डी लूका ने बडगाम जिले में मगाम में लोगों से मुलाकात की।
पाकिस्तान के दुष्प्रचार पर लगेगा लगाम
भारत की रणनीति राजनयिकों के इस दोरे के माध्यम से पाकिस्तान को जबाव देना है। बता दें कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर को लेकर लगातार दुष्प्रचार कर रहा है। इनके माध्यम से यहां से हकीकत दुनिया के सामने आ सकती है। जम्मू-कश्मीर में हाल ही में 4जी इंटरनेट सेवा बहाल की है। फिलहाल इसे केंद्र शासित राज्य का दर्जा प्राप्त है। हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सही समय पर जम्ू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाएगा।