दक्षिण अफ्रीका में फटा गैस टैंकर, मच गई भगदड़

विस्फोट ओआर टैंबो स्मारक अस्पताल से कुछ मीटर की दूरी पर अस्पताल रोड पर हुआ है। लिक्विड पेट्रोलियम गैस से भरे ट्रक में विस्फोट से आसपास के इलाके तक आग फैल गयी।

110

दक्षिण अफ्रीका के बोक्सबर्ग शहर में तेज धमाके से एक गैस टैंकर फट गया। इस हासदे में 20 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। धमाके के साथ ही गैस टैंकर में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी की उसकी लपटें दूर तक दिखाई दे रही थीं। इस दौरान घटनास्थल पर भगदड़ मच गई।

जानकारी के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के गोटैंग प्रांत के बोक्सबर्ग शहर में एक अंडरपास से गैस भरा टैंकर निकल रहा था। अचानक गैस टैंकर अंडरपास में फंस गया। उसे निकालने की मशक्कत के बीच वहां गैस रिसाव शुरू हो गया। गैस रिसाव होने के बीच ट्रक को अंडरपास से निकालने की कोशिश भी चलती रही। इस बीच ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होते ही तेज धमाका हुआ और अंडरपास में गैस टैंकर फटने से आग व धुएं की लपटें आसमान तक देखी गयीं। इस धमाके में कम से कम बीस लोगों की मौत हो गई। कई लोगों के जख्मी होने की आशंका जताई गई है।

यह भी पढ़ें – राजस्थान में अशोक गहलोत की प्रायोजित पार्टी, आखिर ऐसा क्यों बोले हरीश चौधरी

कई लोग गंभीर रूप से घायल
धमाके के बाद वहां पहुंची पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीमें राहत-बचाव कार्य में लगी हुई हैं। बताया गया कि विस्फोट ओआर टैंबो स्मारक अस्पताल से कुछ मीटर की दूरी पर अस्पताल रोड पर हुआ है। लिक्विड पेट्रोलियम गैस से भरे ट्रक में विस्फोट से आसपास के इलाके तक आग फैल गयी। ओआर टैम्पो अस्पताल तक आग पहुंचने से मरीजों में अफरा-तफरी मच गयी। सभी आपातकालीन सेवा एजेंसियों को बॉक्सबर्ग में सहायता के लिए तैनात कर दिया गया है। घटना में बीस लोगों की मौत के अलावा कई लोग घायल भी हुए हैं। इनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है। इनमें कुछ की हालत बहुत अधिक गंभीर है, इसलिए मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.