गुरुग्राम में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के 10 शूटर गिरफ्तार, हथियार और वाहन जब्त

लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह के शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से चार विदेशी पिस्टल, 28 जिंदा कारतूस, पुलिस की 7 वर्दी और दो वाहन भी बरामद किए गए हैं।

127

पुलिस (Police) ने जेल में बंद बदमाश लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और गोल्डी बराड़ गिरोह (Goldy Brar Gang) के 10 शूटरों (Shooters) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। आरोपियों की पहचान भिवानी निवासी जोगिंदर, प्रिंस, ईश्वर वालिया, झुंझनू (राजस्थान) निवासी राकेश कुमार, भरत और धर्मेंद्र, हिसार निवासी संदीप, दीपक, मोगा (पंजाब) निवासी हरजोत सिंह और पटियाला के सिंद्रपाल के रूप में हुई है।

आरोपी फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम देने के लिए पुलिस की वर्दी, बेल्ट और जूते लाए थे। सात आरोपियों को भोंडसी पुलिस स्टेशन से और तीन आरोपियों को सदर पुलिस स्टेशन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से पुलिस की वर्दी, चार पिस्टल, 28 कारतूस और दो वाहन बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- ठाकरे परदेश में, देश में मुख्यमंत्री और पवार की भेंट! क्या है संकेत?

एसीपी वरुण दहिया के मुताबिक, आरोपियों ने बताया कि वे विदेश में बैठे गोल्डी बराड़, रोहित गोदरा और वीरू के कहने पर अपराध करते हैं। उसे गुरुग्राम में एक बड़े व्यक्ति का अपहरण कर करोड़ों रुपये की उगाही करनी थी। फिल्मी स्टाइल में अपराध करने के लिए पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल किया जाना था। घटना से पहले ही गुरुग्राम की क्राइम ब्रांच ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों पर हरियाणा के अलग-अलग जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पांच आरोपियों के खिलाफ पहले से संगीन मामले दर्ज
अपहरण और फिरौती की वारदात जोगिंदर की निगरानी में होनी थी। जोगिंदर पर विभिन्न थानों में 15 मामले दर्ज हैं। पता चला है कि जोगिंदर की पटियाला जेल में लॉरेंस बिश्नोई से मुलाकात हुई थी। तभी से वह उसके संपर्क में था। गिरफ्तार आरोपियों में से पांच की उम्र 25 साल से कम है, जबकि पांच आरोपियों पर पहले से ही गंभीर मामले दर्ज हैं।

देखें यह वीडियो- पुणे में भी लव जिहाद का मामला, 4 साल से हिंदू लड़की को बनाया गया था बंधक

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.