क्या आईएसआई ने भेजा था अमृतपाल को? पुलिस मारते रही छापे, अब तक नहीं मिला

Amritpal Singh

पंजाब पुलिस ने पूरी रात खालिस्तान समर्थक अलगाववादी अमृतपाल सिंह की तलाश की है। आज (रविवार) भी उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। अमृतपाल तीन बार पुलिस को चकमा दे चुका है। उसे भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। इस बीच अमृतपाल को लेकर यह भी आशंका है कि, दुबई में उसके आईएसआई से संपर्क हुए थे और वहां से इसीलिये भारत भेजा गया था।

पुलिस अब तक उसके 78 साथियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने रातभर जालंधर जिले के गांव सरी और अमृतसर जिले के गांव जल्लूखेड़ा को घेरे रखा। आशंका है अमृतपाल इन्हीं गावों में छिपा हो सकता है। पंजाब पुलिस तथा अर्द्ध सैनिक बलों ने इन गांवों में डेरा डाले है। इस बीच मोहाली में अमृतपाल समर्थकों ने प्रदर्शन भी किया है।

Amritpal Supporter Mohali

ये भी पढ़ें – जांच एजेंसियां अदालत से ऊपर नहीं, अडानी मामले में बोले शाह

इस बीच पुलिस ने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बैठक बुलाई है। राज्य में इंटरनेट सेवा की निलंबन अवधि के बारे में भी इस बैठक में फैसला लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here