यूपी को योगी सरकार की सौगात, हर जिले से दिल्ली के लिए बस शुरू

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बसों में सफर करने वाले यात्रियों को एक बड़ा तोहफा दिया है।

123

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की सरकार ने बसों (Buses) में सफर करने वाले यात्रियों (Passengers) को बड़ा तोहफा दिया है। जिसके चलते सरकार ने परिवहन निगम (Transport Corporation) राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा (Rajdhani Express Bus Service) का दायरा बढ़ा दिया है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के स्थापना दिवस के अवसर पर 3 जून को सीएम योगी ने प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों से 93 नई राजधानी सेवा और 07 साधारण बीएस-6 बसों को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके बाद 93 नई राजधानी बसें और 7 साधारण बसें परिवहन निगम के बेड़े में शामिल की जाएंगी।

आपको बता दें कि अब परिवहन निगम के बेड़े में 100 नई बसें शामिल होने से प्रदेश के लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी। प्रदेश के सभी जिले राष्ट्रीय राजधानी से जुड़ेंगे। पहले ये बसें राज्य के भीतर ही चलती थीं, लेकिन अब यूपी के सभी जिलों से सीधे दिल्ली के लिए बसें चलेंगी। दिल्ली से कम दूरी वाले जिलों से एक-एक बस चलेगी, जबकि दूर के जिलों से दो-दो बसें चलेंगी। इस कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, अध्यक्ष परिवहन निगम, प्रमुख सचिव (परिवहन), प्रबंध निदेशक परिवहन निगम शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- गृहमंत्री की जुबानी, लव जिहाद की कहानी! गुमशुदा लोगों की रिपोर्ट क्या कहती है?

इस बस सेवा को दिल्ली तक चलाने का फैसला सीएम योगी और परिवहन मंत्री की मंशा से लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सभी जिलों को राज्य की राजधानी से जोड़ने के बाद अब इस सेवा को दिल्ली से जोड़ा जाएगा। इससे हर जिले से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी हद तक राहत मिलेगी। परिवहन मंत्री और परिवहन निगम के अधिकारियों की मेहनत से निगम की छवि में लगातार सुधार हो रहा है। परिवहन निगम राज्य के लोगों को बेहतर और अधिक सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। परिवहन निगम ने कहा कि यह योजना सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है। लोगों को आसान और किफायती परिवहन सेवाएं मुहैया कराने के मकसद से यह फैसला लिया गया है।

देखें यह वीडियो- ओडिशा के बालासोर में बड़ी ट्रेन दुर्घटना, दुर्घटनास्थल का जायजा लेंगे पीएम मोदी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.