विश्व कार मुक्त दिवसः केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की इस विकल्प को चुनने की अपील

दुनिया भर में क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते खतरे को देखते हुए 22 सितंबर को विश्व कार मुक्त दिवस मनाया जाता है।

87

पर्यावरण संरक्षण के लिए आज विश्व कार मुक्त दिवस मनाया जा रहा है। हर साल प्रदूषण रोकने के लिए 22 सितंबर को विश्व भर में कार मुक्त दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर 22 सितंबर को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने ट्वीट करके महात्मा गांधी के कथन को दोहराते हुए कहा कि लोगों को खुद वह बदलाव बनना चाहिए जो वे दुनिया में देखना चाहते हैं। विश्व कार मुक्त दिवस पर सभी से साइकिल, पैदल या सार्वजनिक परिवहन जैसे स्थायी परिवहन विकल्पों के लिए जाने की अपील करता हूं। यह न केवल आपके स्वास्थ्य में सुधार करेगा बल्कि पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव डालेगा।

ये भी पढ़ें – महाराष्ट्रः टेरर फंडिंग मामले में एनआईए की 20 जगहों पर छापेमारी, पुणे, भिवंडी सहित ये शहर शामिल

क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते खतरे
उल्लेखनीय है कि दुनिया भर में क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते खतरे को देखते हुए 22 सितंबर को विश्व कार मुक्त दिवस मनाया जाता है। इस दिन लोगों को प्रदूषण से बढ़ते खतरे के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.