गुवाहाटी महानगर के नारंगी इलाके में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति और सास को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने सात माह बाद खुलासा किया। पुलिस ने महिला और उसके प्रमी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। महिला ने पहले सास की हत्या कर शव को तीन दिन फ्रिज में रखा और पति के शव के टुकड़े कर मेघालय में खाई में फेंक दिया। पुलिस ने शव के टुकड़े बरामद कर लिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
गुवाहाटी के नारंगी स्थित एसबीआई बैंक के पास रहने वाले अमर ज्योति डेका की शादी कुछ साल पहले वंदना कलिता से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई। पति-पत्नी के बीच अनबन रहने के दौरान वंदना के जीवन में धनजीत डेका नामक एक युवक आ गया। जिसके बाद धनजीत को लेकर वंदना और उसकी पति अमर के बीच अक्सर झगड़ा होने लगा था। अमर ज्योति की मां संकरी डे पांच मंजिला इमारत की मालकिन थी और एक फ्लोर पर अकेले रहती थी, जबकि चार फ्लोर उसने किराए पर दे रखे थे। किराए पर दिए गए मकानों का भाड़ा अमर ज्योति का मामा वसूलता था। इसी बात को लेकर अमर ज्योति की पत्नी वंदना कलिता काफी नाराज रहती थी।
ये भी पढ़ें- ब्राजील में बाढ़ और भूस्खलन से हाहाकार, अब तक इतने लोगों की चली गई जान
वंदना कलिता ने उगला सच
अमर ज्योति और वंदना का तलाक होने वाला ही था। इसी बीच एक दिन वंदना ने अपने पति और सास के लापता होने की प्राथमिकी नूनमाटी थाने में दर्ज कराई। पुलिस लापता दोनों को तलाश कर ही रही थी। एक दिन बंदना कलिता फिर थाने में पहुंची और अमर ज्योति के मामा के ऊपर संकरी दे के बैंक अकाउंट से पांच लाख रुपए निकालने का आरोप लगाया। पुलिस ने जांच शुरू की तो जांच में पुलिस ने पाया कि वंदना कलिता ने अपने सास के अकाउंट से पांच लाख रुपए निकाले हैं।
पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने वंदना कलिता को थाने में बुलाकर कड़ाई से पूछताछ की जिसके बाद वह टूट गई और उसने अपने सास और पति की हत्या करने की बात स्वीकारी। उसने जिस युवक के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया उसका नाम अरूप दास है।