हाल ही में मुंबई के भांडुप स्थित कोविड सेंटर अग्निकांड से भी कई कोविड सेंटर्स के प्रबंधकों और कर्मचारियों ने कोई सबक नहीं लिया है। तभी तो वे कोविड सेंटर को मौज-मस्ती का अड्डा बनाकर अपने साथ ही कोरोना रोगियों की जिंदगी से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। बता दें कि आग लगने से भांडुप कोविड अस्पताल में 11 मरीजों की जान चली गई थी।
ताजा घटना कल्याण-डोंबिवली की है। यहां कोविड सेंटर में कर्मचारी बिना किसी झिझक और नैतिकता के शराब तथा गांजा पी रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद उनके कारनामे की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है। बता दें कि इस सेंटर के कर्मचारी शराब, गांजा के साथ ही चरस की भी पार्टी कर रहे थे। यहां तक कि इस पार्टी के वीडियो बनाने वाले युवक के साथ इन्होंने मारपीट भी की।
ये भी पढ़ेंः अग्नि तांडव! 10 लोगों की मौत,कई घायल
कार्रवाई का आश्वासन
यह सेंटर केडीएमसी की सीमा में सावलाराम क्रीड़ा संकुल में स्थित है। केडीएमसी प्रशासन ने इनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। हालांकि केडीएमसी के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. पान पाटील ने बताया कि कोविड सेंटर का प्रबंधन मनपा के अधिकारी और कर्मचारी नहीं, बल्कि रुपी क्लिनिक के डॉक्टर – कर्मचारी देख रहे हैं।