खुदरा महंगाई के बाद थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित महंगाई दर में भी बड़ी गिरावट आई है। फरवरी में थोक महंगाई दर घटकर 25 महीने के निचले स्तर 3.85 प्रतिशत पर आ गई है। जनवरी में यह 4.73 प्रतिशत थी, जबकि दिसंबर, 2022 में थोक महंगाई दर 4.95 प्रतिशत थी।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने 14 मार्च (मंगलवार) को जारी आंकड़ों में बताया कि फरवरी में थोक महंगाई दर घटकर 3.85 प्रतिशत रही है। आंकड़ों के मुताबिक खाद्य पदार्थ का थोक मूल्य सूचकांक फरवरी में घटकर 2.76 प्रतिशत रही है, जबकि जनवरी में 2.95 प्रतिशत थी। खाद्य पदार्थ की महंगाई दर 3.81 प्रतिशत रही है, जो जनवरी महीने में 2.38 प्रतिशत थी।
गेहूं की महंगाई दर घटी
आंकड़ों के मुताबिक, धान की महंगाई दर बढ़कर 8.60 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई है, जबकि जनवरी में 7.18 प्रतिशत थी। गेहूं की महंगाई घटकर फरवरी में 18.54 प्रतिशत रही है, जो जनवरी में 23.63 प्रतिशत थी। दालों की महंगाई दर 2.59 प्रतिशत रही है, जो जनवरी में 2.41 प्रतिशत थी। इसके साथ ही अनाजों की महंगाई दर फरवरी में 13.95 प्रतिशत रही है, जो जनवरी में 15.46 प्रतिशत थी।
ये भी पढ़ें- सुरजेवाला के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, यह है मामला
दूध की महंगाई दर बढ़ी
फरवरी में दूध की महंगाई दर बढ़कर 10.33 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जबकि जनवरी में दूध की महंगाई दर 8.96 प्रतिशत थी। इस दौरान फलों की महंगाई दर 7.02 प्रतिशत रही है, जो जनवरी में 4.14 प्रतिशत थी। आंकड़ों के मुताबिक प्याज की महंगाई दर घटकर निगेटिव में -40.14 प्रतिशत पर आ गई है, जो जनवरी महीने में -25.20 प्रतिशत थी। आलू की महंगाई दर भी -14.30 प्रतिशत रही है, जो जनवरी में 9.78 प्रतिशत थी।
इससे एक दिन पहले सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी किए थे, जिसके मुताबिक फरवरी में खुदरा महंगाई दर 6.44 फीसदी रही है, जबकि जनवरी में खुदरा महंगाई दर 6.52 प्रतिशत रही थी। हालांकि, यह अभी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के तय सीमा से ऊपर है।