पश्चिम रेलवे ने फिर शुरू की मेमू व पैसेंजर ट्रेन

117

यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे दवारा वड़ोदरा मंडल की निम्न मेमू व पैसेंजर ट्रेनें पुन: शुरू की जा रही हैं। यह ट्रेनें अगली सूचना तक प्रतिदिन चलाई जाएंगी।

पश्चिम रेलवे के वड़ोदरा मंडल से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 05 अगस्त से ट्रेन संख्या 09311 (मूल ट्रेन 69101) वड़ोदरा जं.- अहमदाबाद जं. मेमू अनारक्षित स्पेशल प्रात: 07:15 बजे वड़ोदरा जं. से चलकर 10:10 बजे अहमदाबाद जं. पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन सभी स्टेशन पर रुकेगी। इसी प्रकार 18 अगस्त से ट्रेन संख्या 09318 (मूल ट्रेन 69104) आणंद जं – वड़ोदरा जं. मेमू अनारक्षित स्पेशल प्रात: 04:20 बजे आणंद जं. से चलकर 05:45 बजे वड़ोदरा जं. पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन सभी स्टेशन पर रुकेगी।

16 अगस्त से ट्रेन संख्या 09327 (मूल ट्रेन 69107) वड़ोदरा जं.- अहमदाबाद जं. मेमू अनारक्षित स्पेशल प्रात: 20:20 बजे वड़ोदरा जं. से चलकर 00:05 बजे अहमदाबाद जं. पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन सभी स्टेशन पर रुकेगी। इसी तरह 06 अगस्त से ट्रेन संख्या 09328 (मूल ट्रेन 69108) अहमदाबाद जं.- वड़ोदरा जं. मेमू अनारक्षित स्पेशल प्रात: 08:05 बजे अहमदाबाद जं. से चलकर 11:15 बजे वड़ोदरा जं. पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन सभी स्टेशन पर रुकेगी।

17 अगस्त से ट्रेन संख्या 09274 (मूल ट्रेन 69116) अहमदाबाद जं – आणंद जं. मेमू अनारक्षित स्पेशल प्रात: 23:45 बजे अहमदाबाद जं. से चलकर 01:25 बजे आणंद जं. पहुंचेगी। यह ट्रेन केवल मणिनगर स्टेशन पर रुकेगी। इसी प्रकार 08 अगस्त से ट्रेन संख्या 09391(मूल ट्रेन 69121) वड़ोदरा जं.- गोधरा जं. मेमू अनारक्षित स्पेशल प्रात: 20:10 बजे वड़ोदरा जं. से चलकर 22:00 बजे गोधरा जं. पहुंचेगी। यह ट्रेन बाक्रोल व पिलोल को छोड़ कर सभी स्टेशननो पर रुकेगी।

09 अगस्त से ट्रेन संख्या 09392 (मूल ट्रेन 69122) गोधरा जं.- वड़ोदरा जं मेमू अनारक्षित स्पेशल प्रात: 06.05 बजे गोधरा जं. से चलकर 07:40 बजे वड़ोदरा जं. पहुंचेगी। यह ट्रेन बाक्रोल व पिलोल को छोड़ कर सभी स्टेशननो पर रुकेगी। इसी प्रकार 30 जुलाई से ट्रेन संख्या 09396 (मूल ट्रेन 69126) गोधरा जं.- आणंद जं. मेमू अनारक्षित स्पेशल प्रात: 16:10 बजे गोधरा जं. से चलकर 18:30 बजे आणंद जं. पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन सभी स्टेशन पर रुकेगी।

06 अगस्त से ट्रेन संख्या 09399 (मूल ट्रेन 69129) आणंद जं. – अहमदाबाद जं. मेमू अनारक्षित स्पेशल प्रात: 0:55 बजे आणंद जं से चलकर 07:45 बजे अहमदाबाद जं. पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन सभी स्टेशन पर रुकेगी। इसी तरह 10. 05 अगस्त से ट्रेन संख्या 09400 (मूल ट्रेन 69130) अहमदाबाद जं. – आणंद जं. मेमू अनारक्षित स्पेशल 19:10 बजे अहमदाबाद जं. से चलकर 20:55 बजे आणंद जं. पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन सभी स्टेशन पर रुकेगी।

06 अगस्त से ट्रेन संख्या 09300 (मूल ट्रेन 69176) आणंद जं.- भरूच जं मेमू अनारक्षित स्पेशल प्रात: 17:50 बजे आणंद जं से चलकर 20:45 बजे भरूच जं पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन सभी स्टेशन पर रुकेगी। इसी प्रकार 07 अगस्त से ट्रेन संख्या 09299 (मूल ट्रेन 69175) भरूच जं- आणंद जं. मेमू अनारक्षित स्पेशल प्रात: 06:00 बजे भरूच जं से चलकर 08:55 बजे आणंद जं. पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन सभी स्टेशन पर रुकेगी।

08 अगस्त से ट्रेन संख्या 09349 (मूल ट्रेन 69189) आणंद जं.- गोधरा जं. मेमू अनारक्षित स्पेशल प्रात: 11:45 बजे आणंद जं से चलकर 14:00 बजे गोधरा जं पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन सभी स्टेशन पर रुकेगी। इसी तरह 07 अगस्त से ट्रेन संख्या 09275 (मूल ट्रेन 69191) आणंद जं.- गांधीनगर जं. मेमू अनारक्षित स्पेशल प्रात: 18:10 बजे आणंद जं से चलकर 21:00 बजे गांधीनगर जं. पहुंचेगी। यह ट्रेन नेनपुर को छोड़ कर सभी स्टेशन पर रुकेगी।

08 अगस्त से ट्रेन संख्या 09276 (मूल ट्रेन 69192) गांधीनगर जं.- आणंद जं. मेमू अनारक्षित स्पेशल प्रात: 07:20 बजे गांधीनगर जं से चलकर 10:55 बजे आणंद जं. पहुंचेगी। यह ट्रेन नेनपुर को छोड़ कर सभी स्टेशन पर रुकेगी। इसी प्रकार 10 अगस्त से ट्रेन संख्या 09181 (मूल ट्रेन 59121) प्रतापनगर-अलीराजपुर पैसेंजर अनारक्षित स्पेशल प्रात: 10:35 बजे प्रतापनगर से चलकर 14:05 बजे अलीराजपुर पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन सभी स्टेशन पर रुकेगी।

यह भी पढ़ें – अब आया ‘राऊत’ का ऑडियो बम! जमीन के लिए खो दिया जमीर?

11 अगस्त से ट्रेन संख्या 09182 (मूल ट्रेन 59122) छोटाउदेपुर-प्रतापनगर पैसेंजर अनारक्षित स्पेशल प्रात: 11:10 बजे छोटाउदेपुर से चलकर 14:15 बजे प्रतापनगर पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन सभी स्टेशन पर रुकेगी। इसी प्रकार 10 अगस्त से ट्रेन संख्या 09170 (मूल ट्रेन 59120) अलीराजपुर – प्रतापनगर पैसेंजर अनारक्षित स्पेशल प्रात: 17:10 बजे अलीराजपुर से चलकर 18:07 बजे छोटाउदेपुर पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन सभी स्टेशन पर रुकेगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.