पश्चिम रेलवे के यात्रियों के लिए खुशखबर, टिकट लेने के पहले यह पढ़ लें

गर्मियों और त्योहारों के शुरू होते ही शहर से गावों की ओर जाने की हलचल शुरू हो गई है। इसके लिए पश्चिम रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है।

Western Railway Train

पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए विशेष किराए पर 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों को समान समय, संरचना और मार्ग पर विस्तारित किया गया है।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 09039 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 29 मार्च, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 28 जून, 2023 तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09040 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 30 मार्च, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 29 जून, 2023 तक विस्तारित किया गया है।

ट्रेन संख्या 09007 वलसाड-भिवानी साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 30 मार्च, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 29 जून, 2023 तक विस्तारित किया गया है। इसी तरह ट्रेन संख्या 09008 भिवानी-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 31 मार्च, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 30 जून, 2023 तक विस्तारित किया गया है।

ट्रेन संख्या 09435 अहमदाबाद-ओखा साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 25 मार्च, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 1 जुलाई, 2023 तक विस्तारित किया गया है। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09436 ओखा-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 26 मार्च, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 2 जुलाई, 2023 तक विस्तारित किया गया है।

ये भी पढ़ें – सिर्फ डेढ़ घंटे में पूरी होगी मुंबई से लोनावला की यात्रा, सरकार की ये है योजना

ट्रेन संख्या 09039, 09007, 09435 एवं 09436 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 15 मार्च, 2023 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here