यदि आप पश्चिम रेल से यात्रा करते हैं तो यह खबर आप के लिए बहुत जरूरी है। यहां रेलवे ने रेलपथ, सिगनलिंग प्रणाली तथा ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव के लिए दो दिवसीय (18/19 फरवरी, 2023) मेजर ब्लॉक लगाया है। यह मेजर ब्लॉक मध्यरात्रि को 00.00 बजे से 04.00 बजे तक मुंबई सेंट्रल तथा माहिम स्टेशनों के बीच अप तथा डाउन फास्ट लाइनों पर रहेगा, जो चार घंटे का होगा।
नहीं होगा दिवसीय मेगा ब्लॉक
तदनुसार, पश्चिम रेलवे के उपनगरीय खंड पर रविवार, 19 फरवरी, 2023 को कोई दिवसकालीन ब्लॉक नहीं रहेगा। ब्लॉक अवधि के दौरान उपनगरीय सेवाओं को मुंबई सेंट्रल और अंधेरी/सांताक्रुज स्टेशनों के बीच धीमी लाइनों पर चलाया जाएगा। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी हर रविवार को मेगा ब्लॉक रहता है। लेकिन, यात्रियों के लिए राहत की बात यह है कि इस बार रेलवे ने रात्रिकालीन मेजर ब्लॉक की घोषणा की है। इससे दिन में यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
रविवार को अवकाश रहता है, जिसके चलते लोग परिवार के साथ घूमने निकलते हैं, लेकिन मेगा ब्लॉक के चलते उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस बार रात्रिकालीन मेजर ब्लॉक होने के चलते यात्रियों को कम कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
Join Our WhatsApp Community