रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए 04211 वाराणसी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन का संचालन 26 अक्टूबर को करेगा। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए 04211 वाराणसी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन का संचालन 26 अक्टूबर को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर को वाराणसी स्टेशन से शाम 04:15 बजे चलकर लखनऊ होते हुए दूसरे दिन शाम 06:30 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पर पहुंचेगी।
इसी तरह से वापसी में 04212 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी स्पेशल ट्रेन का संचालन 27 अक्टूबर को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से रात्रि 09:30 बजे चलकर लखनऊ होते हुए दूसरे दिन रात्रि 11:35 बजे वाराणसी स्टेशन पर पहुंचेगी। वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी की बोगियों वाली स्पेशल ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, रायबरेली जंक्शन और प्रतापगढ़ स्टेशनों पर होगा।
Join Our WhatsApp Community