पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए 14213 वाराणसी-गोंडा इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन 21 अगस्त से बहराइच तक करेगा। इससे दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने 19 अगस्त को बताया कि 14213/14214 वाराणसी-गोंडा-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस का विस्तार बहराइच तक प्रतिदिन किये जाने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया था। रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन का विस्तार बहराइच तक प्रतिदिन करने की मंजूरी दे दी है।
ये भी पढ़ें – धड़ाम से गिरी बिल्डिंग, धरती कांपी गई
ट्रेनों के नाम, संख्या और समय
उन्होंने बताया कि 14213 वाराणसी-बहराइच इंटरसिटी एक्सप्रेस 21 अगस्त से प्रतिदिन वाराणसी जंक्शन से अपराह्न 14:10 बजे प्रस्थान कर गोंडा से 20:20 बजे तथा पयागपुर से 21 बजे छूटकर बहराइच स्टेशन पर रात 21:45 बजे पहुंचेगी। इसी तरह से वापसी में 14214 बहराइच-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 अगस्त से बहराइच स्टेशन से प्रतिदिन सुबह 05:15 बजे प्रस्थान कर पयागपुर से 05:46 बजे तथा गोंडा से 06:50 बजे छूटकर वाराणसी जंक्शन पर अपराह्न 13:40 बजे पहुंचेगी। शेष स्टेशनों पर इस ट्रेन का समय एवं ठहराव यथावत रहेगा। इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।