वाराणसी सिटी-आजमगढ़ अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का इस तारीख से होगा संचालन , आप भी उठा सकते हैं लाभ

वाराणसी सिटी-आजमगढ़ अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रतिदिन होने जा रहा है। इसका लाभ आप भी उठा सकते हैं।

80

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन 05428 वाराणसी सिटी-आजमगढ़ अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन 20 मई से प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) करेगा। इससे दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 05428 वाराणसी सिटी-आजमगढ़ अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन 20 मई से प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन वाराणसी सिटी से 18:50 बजे प्रस्थान कर सारनाथ से 19:03 बजे, कादीपुर से 19:14 बजे, रजवारी से 19:22 बजे, सिधौना रामपुर हाल्ट से 19:28 बजे, औंड़िहार से 19:38 बजे, माहपुर से 19:49 बजे,सादात से 20:05 बजे, हुरमुजपुर हाल्ट से 20:17 बजे, जखनियां से 20:24 बजे, दुल्लाहपुर से 20:34 बजे, नायक डीह से 20:42 बजे, पिपरीडीह से 20:50 बजे, पनियरा हाल्ट से 20:55 बजे, मऊ से 21:55 बजे, पालीगढ़ से 22:05 बजे, खुरहट से 22:16 बजे, मुहम्मदाबाद से 22:25 बजे, सठियांव से 22:35 बजे तथा सिधारी हाल्ट से 22:42 बजे छूटकर आजमगढ़ स्टेशन पर 23:05 बजे पहुंचेगी।

आजमगढ़-वाराणसी सिटी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन
इसी तरह से वापसी में 05427 आजमगढ़-वाराणसी सिटी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन 21 मई से प्रतिदिन (सोमवार को छोड़कर) किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन आजमगढ़ से 05:15 बजे प्रस्थान कर सिधारी हाल्ट से 05:22 बजे, सठियांव से 05:32 बजे, मुहम्मदाबाद से 05:46 बजे, खुरहट से 05:57 बजे, पालीगढ़ से 06:05 बजे, मऊ से 06:45 बजे, पनियरा हाल्ट से 07 बजे, पिपरी डीह से 07:21 बजे, नायक डीह से 07:32 बजे, दुल्लाहपुर से 07:41 बजे, जखनियां से 07:55 बजे हुरमुजपुर हाल्ट 08:01 बजे, सादात से 08:15 बजे, माहपुर से 08:30 बजे, औंड़िहार से 08:41 बजे, सिधौना रामपुर हाल्ट से 08:52 बजे, रजवारी से 09 बजे, कादीपुर से 09:09 बजे तथा सारनाथ से 09:20 बजे छूटकर वाराणसी सिटी स्टेशन पर 09:45 बजे पहुंचेगी।

यात्रियों की मांग पर लिया गया निर्णय
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार का कहना है कि यात्रियों की मांग पर वाराणसी सिटी-आजमगढ़-वाराणसी सिटी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन के संचालन करने का निर्णय लिया गया है। इससे दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। ट्रेन में अप-डाउन दोनों तरफ सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 कोच लगाए जाएंगे। इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.