रेलवे प्रशासन ने दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए 04249/04250 वाराणसी-आनन्द विहार टर्मिनस-वाराणसी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन के लिए 04 अक्टूबर से 09 नवम्बर तक का शेड्यूल जारी कर दिया है। वाराणसी-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल ट्रेन (04249) चार अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार को लखनऊ होकर चलाई जाएगी। इस ट्रेन में आरक्षण (रिजर्वेशन) शुरू हो चुका है।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए 04249/04250 वाराणसी-आनन्द विहार टर्मिनस- वाराणसी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन अप-डाउन में लखनऊ होकर 04 अक्टूबर से 09 नवम्बर के बीच किया जाएगा। वाराणसी-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल ट्रेन (04249) चार अक्टूबर से आठ नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी जंक्शन से रात 07:30 बजे चलकर लखनऊ से रात 01:10 बजे होते हुए सुबह 09:30 बजे 780 किलोमीटर की दूरी तय करके आनन्द विहार टर्मिनस पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव मार्ग में भदोही, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर होगा।
ये भी पढ़ें – केजरीवाल सरकार की बढ़ रही हैं मुश्किलें, अब पार्टी के इस विधायक को ईडी ने थमाया समन
ट्रेनों के नाम और संख्याएं
इसी तरह से वापसी में आनन्द विहार टर्मिनस-वाराणसी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन (04250) का संचालन पांच अक्टूबर से नौ नवम्बर तक लखनऊ होकर प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा। यह पूजा स्पेशल ट्रेन आनन्द विहार टर्मिनस से प्रत्येक बुधवार को शाम 06:15 बजे चलकर लखनऊ से रात 02:35 बजे होते हुए 780 किलोमीटर की दूरी तय करके दूसरे दिन वाराणसी जंक्शन पर सुबह 08:05 बजे पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव मार्ग में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़ और भदोही स्टेशन पर होगा।
स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने 19 सितंबर को बताया कि वाराणसी जंक्शन के आनन्द विहार टर्मिनस के बीच लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली पूजा स्पेशल ट्रेनों में आरक्षण हो रहा है। लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी-दिल्ली रूट पर काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, मालदा टाउन एक्सप्रेस,न्यू फरक्का एक्सप्रेस जैसी नियमित ट्रेनों में आने वाले त्योहारों के दौरान लम्बी वेटिंग है। ऐसे में अप-डाउन में इन दोनों पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू होने से दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों को राहत मिलेगी।