किराया अधिक होने से इस रूट पर बंद हुई वंदे भारत एक्सप्रेस

देश की प्रमुख ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को एक रूट पर बंद किए जाने की रिपोर्ट आ रही है।

169

वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) कई प्रमुख शहरों के बीच चलने वाली भारतीय रेलवे (Indian Railway) की सबसे प्रसिद्ध और सबसे तेज ट्रेन है। ये ट्रेन कई मायनों में बुलेट ट्रेन को भी टक्कर दे रही है। इस समय देश के 14 रेल रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है। पहली वंदे भारत ट्रेन देश की राजधानी दिल्ली से जम्मू-कश्मीर के कटरा के बीच चली और दूसरी ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच चली। लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि बिलासपुर (Bilaspur) से नागपुर (Nagpur) के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन अब बंद होने वाली है।

मिली जानकारी की मुताबिक, नागपुर-बिलासपुर रूट पर चले वाली वंदे भारत ट्रेन में ऑक्युपेंसी काफी कम है। इस साल जनवरी महीने तक ये रेट 55 प्रतिशत रहा। फरवरी में आई रिपोर्ट के मुताबिक देश के 8 अलग-अलग ट्रेन रूटों पर चल रही वंदे भारत ट्रेनों में से सबसे कम ऑक्युपेंसी रेट नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की थी। रेल मंत्रालय ने इस रूट पर चलने वाली ट्रेन के डिब्बों में कटौती करने का निर्णय लिया है और तब तक इसकी जगह तेजस एक्सप्रेस चलाई जाएगी और जब इस रूट पर 8 डब्बों वाली वंदे भारत ट्रेन आ जाएगी अतब इसे दोबारा शुरू किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ते, सीएम योगी ने ट्वीट कर दी जानकारी

गौरतलब हो कि पिछले वर्ष दिसंबर के महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। ट्रेन को लेकर प्रदेश में जमकर राजनीति हुई। ट्रेन पर लगातार हो रहे पथराव की वजह से वंदे भारत भी चर्चा में रहा था। अब बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक को सिकंदराबाद-तिरुपति के बीच इंटरचेंज किया गया है। अब यह रैक सिकंदराबाद-तिरुपति के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में चलेगी।

देखें यह वीडियो-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.