यूपी निकाय चुनाव : पहले चरण में इतने प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव-2023 के पहले चरण में 37 जिलों में गुरुवार को मतदान हुआ। इसके साथ 44 हजार 226 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम और मतपेटियों में कैद हो गया।

297

उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव-2023 के पहले चरण में 37 जिलों में गुरुवार को मतदान हुआ। कुछ जिलों को छोड़कर सुबह सात बजे से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतार देखी गई। पहले दो घंटे में लगभग 10 प्रतिशत मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक प्रदेश में कुल 46.22 प्रतिशत वोट पड़े। इसके साथ ही पहले चरण के 7592 पदों के लिए चुनाव लड़ रहे 44 हजार 226 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम और मतपेटियों में कैद हो गया।

शामली में पड़े सबसे अधिक वोट
मतदान केन्द्रों पर चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं के लिए मुकम्मल व्यवस्थाएं की गई थीं। यहां मुख्य रूप से आदर्श मतदान केन्द्र व बूथ मतदाताओं के लिए आकर्षण का केन्द्र रहे। निकाय चुनाव में आधी आबादी ने भी पूरे उत्साह के साथ अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, युवाओं के साथ बुजुर्ग ने भी पांच साल में आने वाले लोकतंत्र के पर्व में मत देकर खुशी जाहिर की। इस बार प्रदेश में सबसे कम प्रयागराज में पांच बजे तक केवल 30.32 प्रतिशत ही मत पड़े। आगरा में 37.21 और वारणसी में 38.89 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि 62.41 प्रतिशत मतदान के साथ शामली जिले प्रदेश में अव्वल रहा।

44,226 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक शाम पांच बजे उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में पहले चरण के मतदान में कुल 46.22 प्रतिशत मत पड़े। जबकि, अभी भी जो मतदाता मतदान केन्द्रों और बूथों के अंदर पहुंच चुके हैं, उनके वोट पड़ने के बाद यह आंकड़ा और अधिक पहुंच सकता है। पहले चरण के 7592 पदों के लिए चुनाव लड़ रहे 44 हजार 226 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद हो गया है।

ये भी पढ़ें- मणिपुर में स्थिति बेहद गंभीर, दंगाइयों को लेकर राज्यपाल ने दिया ये आदेश

11 मई को दूसरे चरण का मतदान
पहले चरण के लिए 10 नगर निगमों में महापौर पद के लिए 113 और 820 पार्षद पद के लिए 5432 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष के 103 पद के लिए 1069, पालिका सदस्य के 2740 के लिए 14 हजार 862 और 275 नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 2932 और 3645 नगर पंचायत सदस्यों के लिए 19 हजार 818 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। उल्लेखनीय है कि नगर निगम क्षेत्र में ईवीएम जबकि नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्र में मतपत्रों के जरिए वोट डाला गया है। दूसरे चरण का 11 मई को मतदान के बाद 13 मई को मतगणना होगी।

ये भी देखें- संबित पात्रा का CM केजरीवाल पर हमला, कहा- महाराज के परिवर्तन की यह कहानी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.