यूपी में माफिया और उनके रिश्तेदारों की वाट लगी पड़ी है। राज्य में माफिया की लगभग पौने तीन सौ करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। जबकि भाई लोगों की हालत खराब है। इस सूची में अब एक और नाम जुड़ रहा है जिसका संबंध माफिया अबू सलेम से है।
योगी राज में भाई लोगों की खैर नहीं है। एक के बाद एक माफिया सरकारी शिकंजे में आ रहे हैं। इन लोगों द्वारा कब्जाई गई अवैध संपत्तियों पर धड़ाधड़ तोड़क कार्रवाईयां और जब्ती हो रही हैं। जिससे जो अंदर हैं वो बाहर आने को तैयार नहीं हैं और जो बाहर हैं वो जान की खैर मांग रहे हैं। ऐसा ही एक नाम अब इस सूची में जुड़ गया है अबू जैश का… वो मुंबई में बंद माफिया अबू सलेम का भाई है।
सरकारी माल पर कुंडली
अबू जैश की कई संपत्तियों को प्रशासन खंगाल रहा है। उसके कब्जे में करोड़ो रुपए मूल्य की सरकारी जमीनें होने का खुलासा हुआ है। इसमें लखनऊ में रेस्टॉरेंट, प्लॉट, गेस्ट हाउस, होटल आदि शामिल है। इसके अलावा फैजाबाद में भी संपत्ति का खुलासा हुआ है। उसका परिवार अब भी वहां रहता है।
अब तक इनकी बत्ती हो चुकी है बंद…
अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी, अनिल दुजाना और सुंदर भाटी समेत दर्जनों ऐसे नाम हैं जिन पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। सरकारी सूत्रों के अनुसार राज्य में 40 माफिया सरगना पर प्रशासन की सीधी नजर है। इन लोगों पर पांच सौ से ज्यादा मामले दर्ज किये जा चुके हैं।
Join Our WhatsApp Community