केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने कहा कि विगत 11 वर्षों में देश में रेलवे (Railways) के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। इस दौरान 34 हजार किलोमीटर लंबी रेल पटरियां बनी हैं, जो जर्मनी के कुल रेल नेटवर्क (Rail Network) से भी बड़ा है। 47 हजार किलोमीटर लंबी रेल लाइनों का विद्युतीकरण (Electrification) हुआ है। वह गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अमृत योजना के तहत पुनर्विकसित स्टेशनों के वर्चुअल लोकार्पण के मौके पर बोल रहे थे।
रेल मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार देश में छोटे और मध्यम दर्जे के रेलवे स्टेशनों के विकास पर ध्यान दिया गया है। प्रधानमंत्री ने कुछ समय पहले देश में एक साथ 1062 रेलवे स्टेशनों के विकास की नींव रखी थी। आज इनमें से 103 स्टेशनों का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया गया है। अगले 100 स्टेशन भी आठ माह में बनकर तैयार हो जाएंगे। उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री के काम करने का तरीका ऐसा है कि नींव भी मोदी रखते हैं और उद्घाटन भी मोदी ही करते हैं।
यह भी पढ़ें – Haryana: जासूस ज्योति मल्होत्रा के बाद हरियाणा सरकार हुई सख्त, यूट्यूबर्स, इन्फ्लुएंसर्स के लिए बनाए नए नियम-कायदे
सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दियाः भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के संकल्प ने एक नए भारत की नींव रखी है। उन्होंने प्रधानमंत्री को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बधाई देते ह़ए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नए भारत की सैन्य ताकत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों और एयरबेसों को मिट्टी में मिला दिया। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरा देश भारतीय सेना के शौर्य से गौरवान्वित हो उठा।
उन्होंने कहा कि मोदी ने सीमावर्ती क्षेत्र के गांवों के लिए वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम-2 के लिए स्वीकृति प्रदान की है। इस योजना से सीमावर्ती गांवों के लोगों को मुख्य धारा में लाकर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने एवं आजीविका के पर्याप्त अवसर प्रदान करने का कार्य किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार से प्रदेशवासियों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा आज हुए महत्वपूर्ण परियोजनाओं के शिलान्यास, उद्घाटन एवं लोकार्पण से राजस्थान सहित पूरे देश के विकास को गति मिलेगी। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में 35 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू हुए तथा अल्प समय में ही सवा तीन लाख करोड़ रुपये के प्रस्तावों को धरातल पर उतारा जा चुका है। ऊर्जा क्षेत्र में कुसुम योजना के सफल क्रियान्वयन तथा 1500 मेगावाट क्षमता स्थापना से 22 जिलों में किसानों को दिन में बिजली दी जा रही है। राम जल सेतु लिंक परियोजना और यमुना जल समझौते की सौगात के लिए प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री का विशेष आभार प्रकट किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का मानना है कि देश में गरीब, युवा, अन्नदाता, महिला केवल चार जातियां हैं। इसी मंशा के अनुरूप राज्य सरकार इन चारों जातियों के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वामित्व योजना जैसी योजनाओं से गरीब मुक्त राजस्थान की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है। साथ ही, गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाने से लेकर किसान सम्मान निधि तक कई कृषक कल्याण की योजनाओं से किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है।
शर्मा ने कहा कि महिला उत्थान के क्षेत्र में लखपति दीदी योजना के तहत 7 लाख 80 हजार लखपति दीदी बनाई गई। साथ ही, लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत बालिकाओं के जन्म पर 1.50 लाख रुपये का सेविंग बॉण्ड उपलब्ध करवाया जा रहा है। शर्मा ने कहा कि युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने पांच साल में 4 लाख सरकारी और निजी क्षेत्र में 6 लाख रोजगार देने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि अब तक 67 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां दी जा चुकी हैं तथा करीब 1 लाख 87 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। साथ ही, रोजगार मेलों के माध्यम से 65 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया है।
राजस्थान में बहेगी विकास की बयारः मेघवाल
केन्द्रीय कानून एवं न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के बाद प्रधानमंत्री का दौरा प्रदेशवासियों के हौसलों की बुलंदी और विश्वास को मजबूत करने वाला है। मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो मां करणी के मंदिर में दर्शन करने आए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रिफॉर्म, परफॉर्म एवं ट्रांसफॉर्म के मंत्र से एमएमडीआर एक्ट का संशोधन हुआ। यहां पोटाश का उत्खनन संभव हुआ एवं फर्टिलाइजर कारखाने लगने की संभावना बढ़ी है। प्राकृतिक गैस एवं पेट्रोलियम मंत्रालय ने भी उत्खनन का कार्य हाथ में लिया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस क्षेत्र में कोल गैसिफिकेशन के माध्यम से विकास का नया मार्ग भी खुलने जा रहा है। जल्द ही राजस्थान में विकास की बयार बहेगी।
कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की सदस्य सुमित्रा, अर्जुन अवार्डी मदन सिंह एवं कर्नल हेमसिंह ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community