Mumbai-Goa Train: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने निभाया वादा, गणेशोत्सव से पहले पश्चिम रेलवे ने कोंकण के लिए शुरू की ट्रेन

वेस्टर्न रेलवे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो और फोटो पोस्ट कर जानकारी दी। "खुशी का क्षण...! कोंकण के लिए नई ट्रेन सेवा। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में बोरीवली में बांद्रा टर्मिनस और मडगांव के बीच नई ट्रेन की उद्घाटन सेवा को हरी झंडी दिखाई।"

87

जून महीने में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) ने वेस्टर्न रेलवे लाइन (Western Railway Line) से कोंकण (Konkan) तक ट्रेनें जारी करने की मुंबईकरों की मांग को समझा था। इसी पृष्ठभूमि में उन्होंने उस समय केंद्रीय रेल मंत्री (Union Railway Minister) से चर्चा की थी और आने वाले गणपति में ट्रेन (Trains) सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। गोयल ने अपना वादा निभाते हुए गणेशोत्सव (Ganeshotsav) में एक सप्ताह शेष रहते इस ट्रेन सेवा का उद्घाटन कर मुंबई में कोंकणवासियों को राहत दी।

यह पश्चिमी रेलवे लाइन पर चलने वाली पहली मुंबई-गोवा ट्रेन (Mumbai-Goa Train) है। नई सेवा मुंबई के पश्चिमी उपनगरों और गोवा सहित कोंकण क्षेत्र के बीच कनेक्टिविटी में सुधार के उद्देश्य से शुरू की गई है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज से बांद्रा टर्मिनस और मारगांव के बीच चलने वाली द्वि-साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

यह भी पढ़ें – Visakhapatnam espionage case: विशाखापत्तनम जासूसी मामले में एनआईए ने देशभर में 16 जगहों पर की छापेमारी, यहां जानें पूरा प्रकरण 

कोंकण के लिए नई ट्रेन सेवा
वेस्टर्न रेलवे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो और फोटो पोस्ट कर जानकारी दी। “खुशी का क्षण…! कोंकण के लिए नई ट्रेन सेवा। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में बोरीवली में बांद्रा टर्मिनस और मडगांव के बीच नई ट्रेन की उद्घाटन सेवा को हरी झंडी दिखाई।” वेस्टर्न रेलवे ने ये जानकारी ट्वीट के साथ दी।

ये होंगे ट्रेन के स्टॉपेज
20 कोच वाली यह ट्रेन हर मंगलवार और गुरुवार को सुबह 7:40 बजे गोवा के मडगांव से रवाना होगी और रात 11:40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। तो हर बुधवार और शुक्रवार को सुबह 6:50 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होने वाली ट्रेन रात 10:00 बजे मडगांव पहुंचेगी। आज इस रेल सेवा की पहली ट्रेन दोपहर में बोरीवली से रवाना हुई। यह ट्रेन बोरीवली, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, रोहा, वीर, चिपलून, रत्नागिरी, कंकावली, सिंधुदुर्ग, सावंतवाड़ी, थिविम और करमाले स्टेशनों पर रुकेगी।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.