अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने कोरोना को हरा दिया है। वह स्वस्थ होकर दिल्ली के एम्स से छुट्टी पाकर फिर से तिहाड़ जेल में पहुंच गया है। छोटा राजन को यहां जेल नंबर 2 में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।
छोटा राजन को जेल में संक्रमित हो जाने पर 22 अप्रैल को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। इस बीच पिछले हफ्ते कोरोना से उसकी मौत होने की खबरें भी आई थीं। लेकिन बाद में एम्स की ओर से इसका खंडन करते हुए बताया गया था कि छोटा राजन जीवित है।वह तेज बुखार से परेशान था, जिसके बाद 22 अप्रैल को तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
मुंबई का रहनेवाला है डॉन
छोटा राजन मुंबई के चेंबूर का रहनेवाला है। उसका परिवार अब भी चेंबूर के तिलक नगर में रहता है। उसे 2015 में इंडोनेशिया के बाली से प्रत्यर्पण के माध्यम से भारत लाया गया था। राजन के विरुद्ध चल रहे सभी प्रकरण सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के पास स्थानांतरित कर दिये गए हैं। इन सभी प्रकरणों की सुनवाई विशेष न्यायालय में चल रही है। तिहाड़ जेल में इसके पहले भी कई बंदियों को कोरोना संक्रमण हो चुका है। छोटा राजन को अतिसुरक्षित माने जानेवाले सेल में रखा गया था।
ये भी पढ़ेंः ये चंदा है आतंकी धंधा! कोरोना के नाम खालिस्तानियों की ये है नई चाल
चल रहे हैं इतने मामले
छोटा राजन पर धन उगाही और हत्या के 70 से अधिक प्रकरण चल रहे हैं। इसके अलावा 2011 में पत्रकार ज्योतिर्मय डे (जेडे) की हत्या के मामले में उसे दोषी ठहराया गया है और वर्ष 2018 में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। 1993 के श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों के मामले में आरोप हनीफ कडावाला की हत्या के मामले में छोटा राजन को बरी कर दिया गया है।