उज्जैन: महाकाल मंदिर में आग लगने से सहमे श्रद्धालु

महाकालेश्वर मंदिर परिसर में इन दिनों आगामी 2 अगस्त को आने वाले नागपंचमी पर्व को लेकर तैयारियां चल रही हैं।

223

विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर परिसर में 21 जुलाई की रात आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। अचानक लगी आग से वहां खड़े कई श्रद्धालु सहम गए। बताया जा रहा है कि नागचंद्रेश्वर मंदिर के नीचे चल रहे फोल्डिंग ब्रिज के कार्य के दौरान वेल्डिंग की चिंगारी से आग लगी। वहां काम कर रहे मजदूर और कुछ कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाते हुए आग पर काबू पाया। जिस समय आग लगी उस समय मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

ये भी पढ़ें – अयोध्या : श्री राम मंदिर के निर्माण कार्यों की हुई समीक्षा, इन मुद्दों पर हुआ मंथन

नागपंचमी पर्व को लेकर हो रही है तैयारी
महाकालेश्वर मंदिर परिसर में आगामी 2 अगस्त को आने वाले नागपंचमी पर्व को लेकर तैयारियां चल रही हैं। मंदिर में इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा और मंदिर के स्ट्रक्चर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फोल्डिंग ब्रिज तैयार किया जा रहा है। इसके माध्यम से श्रद्धालु नागचंद्रेश्वर मंदिर तक दर्शन को पहुंचेंगे। ब्रिज बनाने के लिए की जा रही वेल्डिंग की चिंगारी 21 जुलाई की देर रात आग लग गई। देखते ही देखते लपटें उठने लगीं। आग से हालांकि आसपास रखे सामान के जलने के अलावा कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इससे मंदिर परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.