बालेश्वर जिले के खंतापडा स्थित झिंगा मछली प्रोसेसिंग युनिट में अमोनिया गैस रिसाव के कारण 25 मजदूर की हालत गंभीर हो गई है। इनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ने के बाद उन्हें तत्काल खंतापडा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में इनमें से कुछ मजदूरों को बालेश्वर जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुत्रों के मुताबिक कुछ कर्मचारियों को खांटापाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, कुछ को बालासोर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। पुलिस ने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। गैस के अधिक संपर्क में आने के चलते कम से कम 9 मजदूरों की हालत गंभीर है। फैक्ट्री में गैस लीक होने की घटना शाम 7 बजे के आसपास की है। घटना को लेकर अब तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।
ये भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास सुनिश्चित करने के लिए सेना ने किया ये वादा
इस कारण बिगड़ी हालत
पुलिस ने इस हादसे में किसी की मौत से इनकार किया है। उनका कहना है कि अधिक सांसों में अमोनिया गैस भर जाने के कारण इन मजदूरों की हालत बिगड़ गई। पुलिस ने अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है।