ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की सफलता पर बुधवार (14 मई) काे भाजपा (BJP) ने राजधानी रायपुर (Raipur) के तेलीबांधा (Telibandha) से जयस्तंभ तक तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाली। इस यात्रा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai), उपमुख्यमंत्री अरुण साव समेत मंत्री, सांसद, विधायक, बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यक चौकर्ता समेत सर्व समाज, साधु-संत और सैनिक परिवार (Soldier’s Family) शामिल हुए।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस दौरान कहा कि, देश के सैनिकों ने पाकिस्तान के नाै ठिकानों को तबाह किया, जिसमें आतंकी पलते बढ़ते थे। आतंकियों ने हमारी माताओं-बहनों का सिंदूर उजाड़ने का काम किया था, उनके केंद्र को ही उजाड़ने का काम हमारे सैनिकों ने किया है। हम उनके अदम्य साहस को नमन करते हैं।
यह भी पढ़ें – Lucknow Bus Fire Incident: लखनऊ किसान पथ पर दर्दनाक हादसा, बस में लगी भीषण आग; पांच यात्री जिंदा जले और कई घायल
चुन-चुन कर सेना मारेगी
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, कोई भी गलतफहमी में किसी को नहीं रहना है। अभी ऑपरेशन सिंदूर स्थगित हुआ है, खत्म नहीं। इस तरह की अफवाह न फैलाएं, सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें चल रही है। जिन लोगों ने माता-बहनों का सिंदूर उजाड़ा है। उन्हें चुन-चुन कर सेना मारेगी। भारत का सिर हमेशा ऊंचा रहेगा।
पाकिस्तान को घुसकर मारेंगे
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि, अब पाकिस्तान ने नजर उठाकर देखा तो कड़ा प्रहार होगा। ऑपरेशन सिंदूर के लिए मैं देश की तीनों सेनाओं को बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का भी आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए निर्णायक कदम उठाए। पहले हमारे देश ने अनेक आतंकी घटनाओं को सहा है, लेकिन अब यह नया भारत है, जो दुश्मनों को घर में घुसकर मारता है। प्रधानमंत्री ने हमारी सेना को पूरी छूट दी है, और सेना ने आतंकियों के 9 अड्डों को समाप्त कर दिया। अब जो भी भारत की तरफ मैली नजर से देखेगा, उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। हमारी सैन्य क्षमता वास्तव में अद्वितीय है। रायपुर शहर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि, पाकिस्तान सुधर जाए वरना उसे उजाड़ देंगे। रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने कहा कि, पाकिस्तान को घुसकर मारेंगे।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, पहलगाम हमले में बुजदिल आतंकियों ने रायपुर के मिरानिया परिवार में अंधेरा कर दिया। हम पीएम से आग्रह करते हैं कि, पाकिस्तान फिर ऐसी हिमाकत करेगा, तो पाकिस्तान का नाम धरती से समाप्त कर देना चाहिए। छत्तीसगढ़ आपके साथ है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community