रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए सियालदह-लालकुआं स्पेशल (03121) और 04039 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल सहित तीन ट्रेनों का संचालन अप-डाउन में लखनऊ होकर करेगा। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए सियालदह-लालकुआं स्पेशल ट्रेन(03121) का संचालन 13 नवम्बर(रविवार) को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन सियालदह स्टेशन से रविवार रात 11:50 बजे रवाना होकर दूसरे दिन लखनऊ से रात 11:05 बजे होते हुए तीसरे दिन सुबह 05 बजे 1,371 किलोमीटर की दूरी तय करके लालकुआं स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में 03122 लालकुआं-सियालदह स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 नवम्बर (मंगलवार) को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन मंगलवार सुबह 08 बजे लालकुआं स्टेशन से प्रस्थान कर लखनऊ से अपराह्न 02:10 बजे छूटकर अगले दिन दोपहर 01:15 बजे 1,371 किलोमीटर की दूरी तय करके सियालदह स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, कियूल, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा, सीवान, भटनी, गोरखपुर, लखनऊ, शाहजहांपुर और बरेली स्टेशनों पर होगा।
यह भी पढ़ें – योगी सरकार अब क्या करेगी? सीमा पर अवैध मदरसों की भरमार
इसी तरह से 04039 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का संचालन शनिवार रात 07:40 बजे से लखनऊ होकर किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन बरौनी से 07:40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 08:05 बजे लखनऊ से छूटकर 1,090 किलोमीटर की दूरी तय करके नई दिल्ली स्टेशन पर शाम 04:40 बजे पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव हाजीपुर, छपरा, सिवान, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर होगा।
Join Our WhatsApp Community