लौट आया मास्कः मुंबई, दिल्ली सहित इन प्रदेशों में एडवाजरी जारी

अमेरिका, जापान, कोरिया और चीन में संक्रमण बढ़ने के कारण केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्यों को परिपत्र भेजकर वायरस के नए वैरिएंट को समझने और आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।

99

चीन, अमेरिका, जापान और कोरिया आदि देशों में जारी कोरोना के संक्रमण के बीच भारत में भी सावधानियां बरती जाने लगी हैं। देश के कुछ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने भी मास्क और अन्य कोरोना रोधी नियमों को लेकर एडवायजरी जारी कर दी है। अगले कुछ दिनों में मास्क और अन्य दिशानिर्देशों को भी जारी किए जाने की संभावना है।

फिलहाल कर्नाटक में 22 दिसंबर को राज्य सरकार ने कोविड से बचाव के प्रोटोकॉल जारी कर दिए हैं। इसमें मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। कर्नाटक के बाद महाराष्ट्र मे भी मास्क पहनना अनिवार्य किए जाने की संभावना है। मुंबई में  मुंबा देवी मंदिर प्रबंधन ने भक्तों से आग्रह किया है कि वे मंदिर में मास्क पहनने के नियम का पालन करें।

दिल्ली के इन अस्पतालों में ए़़डवायरी जारी
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली के एम्स में भी एडवायजरी जारी की गई है। इस एडवायरी में कहा गया है कि अब एम्स के स्टाफ को अस्पताल परिसर में कोविड के दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। अस्पताल ने अपनी गाइडलाइन में मास्क पहनना जरुरी करने के साथ ही पांच से अधिक लोगों के जमा होने पर भी रोक लगा दी है। इसके साथ ही दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने भी लोगों से त्योहारी मौसम में सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने के साथ ही अन्य सावधानियां बरतने की भी अपील की है।

इन देशों में बढ़ा संक्रमण
अमेरिका, जापान, कोरिया और चीन में संक्रमण बढ़ने के कारण केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्यों को परिपत्र भेजकर वायरस के नए वैरिएंट को समझने और आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.