कोराना काल में कोविन पोर्टल की सफलता से उत्साहित सरकार बड़ा निर्णय लेने जा रही है। अब इस पोर्टल के माध्यम से बच्चों के लिए पोलियो, हेपेटाइटिस और अन्य रूटीन वैक्सीन की भी बुकिंग शुरू करने की तैयारी है।
कोरोना टीकाकरण की कामयाबी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोविन पोर्टल का उपयोग सरकार अन्य वैक्सीन की बुकिंग के लिए करने पर गंभीरता से विचार कर रही है।
अगले कुछ महीनों में उपलब्ध होगी सेवा
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आरएस शर्मा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अगले कुछ महीनों में यह प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। इस प्लेटफॉर्म पर रूटीन वैक्सीन के स्लॉट की भी बुकिंग की जा सकेगी।शर्मा ने बताया कि इस पोर्टल का वर्तमान में कोरोना वैक्सीन के स्लॉट बुकिंग के लिए उपयोग हो रहा है।
पुराना फीचर रहेगा मौजूद
कोविन में इसके पुराने फीचर मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही इसे अन्य बीमारियों के वैक्सीन स्लॉट बुक कराने के लिए विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक बार बच्चे के टीकाकरण का स्लॉट बुक हो जाने के बाद सिस्टम उन बच्चों के मातापिता या अभिभावक को रिमाइंडर भेजेगा, जिनकी वैक्सीनेशन होना बाकी है।
अभिभावकों को दी जाएगी ये जानकारी
लोगों के आसपास के किन अस्पतालों में वैक्सीन दी जा रही है, पोर्टल के माध्यम से यह जानकारी दी जाएगी। लोगों को अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से अप्वाइंटमेंट बुक कराना होगा। यूजर्स वैक्सीनेशन कार्यक्रम के प्रमाण पत्र पर भी अपलोड कर सकते हैं।