गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस (मुम्बई) के लिए चलने वाली वन वे स्पेशल ट्रेन का ठहराव अब कानपुर में भी होगा। इससे कानपुर परिक्षेत्र के उन लोगों को यात्रा करने में सहूलियत होगी जिनको मुम्बई जाना है। इस ट्रेन की तारीख भी घोषित कर दी गई है। ये जानकारी उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ शिवम शर्मा ने दी है।
विशेष ट्रेन
जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि रेलवे विभाग ने मुम्बई के यात्रियों को आसानी से आरक्षण मिल सके, जिसको देखते हुए मुम्बई के लिए विभिन्न विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। जिसमें कि ज्यादातर ट्रेनें साप्ताहिक हैं। इसी क्रम में रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस मुम्बई के लिए वन वे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़ें – हरियाणवी सिंगर की हत्या से हड़कंप! पढ़ें, पूरी अपराध कथा
ट्रेन संख्या और समय
उनका कहना है कि 26 मई (गुरुवार) को 05301 वन वे स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से सुबह 8.30 बजे रवाना होगी। जबकि दोपहर 3 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। वहीं ये स्पेशल ट्रेन पांच मिनट बाद यहां से चलकर फर्रुखाबाद रेल मार्ग से अगले दिन शुक्रवार शाम 4:25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।