भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) यात्रियों की बढ़ती भीड़ देखते हुए लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का संचालन 04 मई (बुधवार) से सप्ताह में चार के बजाय छह दिन करेगा। इससे गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें – केरल ने पश्चिम बंगाल को दी मात, सातवीं बार जीता संतोष ट्रॉफी का खिताब
नई दिल्ली के बीच अप-डाउन में चलने वाली ट्रेेने
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम के मुताबिक, लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच अप-डाउन में चलने वाली 82501/82502 लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस को 04 मई से 18 जुलाई तक हर मंगलवार को छोड़कर बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को सप्ताह में छह दिन चलाया जाएगा। इससे गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को राहत मिलेगी। इस समय दिल्ली से लखनऊ आने वाली कई ट्रेनों में लम्बी वेटिंग चल रही है, इसलिए तेजस एक्सप्रेस की मांग बढ़ गई है।