तमिलनाडुः प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर पैदा हुए बच्चों को भाजपा देगी अनूठा उपहार

प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर दिल्ली भाजपा ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाने की घोषणा की है।

138

तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन को विशेष तरीके से मनाने का निर्णय लिया है। पार्टी ने घोषणा की है कि पीएम मोदी के जन्म दिन 17 सितंबर को जो बच्चे पैदा होंगे, उन्हें सोने की अंगूठी दी जाएगी। इसके साथ ही अन्य योजनाओं में 720 किलो मछली का वितरण भी शामिल है।

प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर पार्टी की योजनाओं के बारे में मत्स्य पालन और सूचना व प्रसारण मंत्री एल मुरुगन ने बताते हुए कहा हमने इसके लिए चेन्नई स्थित सरकारी आरएसआरएम अस्पताल को चुना है। यहां प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर पैदा होने वाले सभी बच्चों को सोने की अंगूठी दी जाएगी।

ऐसी होगी सोने की अंगूठी
मुरुगन ने बताया कि बच्चों को दी जाने वाली अंगूठी दो ग्राम की होगी। इसकी कीमत लगभग पांच हजार होगी। उन्होंने कहा कि यह उपहार देकर हम इस दिन पैदा होने वाले बच्चों का स्वागत करना चाहते हैं। भाजपा को अनुमान है कि इस दिन 10-15 बच्चे पैदा हो सकते हैं।

720 किलो मछली का भी वितरण
इसके साथ ही तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी ने एक और अनूठी योजना की घोषणा की है। इस योजना के अनुसार मुख्यमंत्री एमके स्टालीन के निर्वाचन क्षेत्र में 720 किलो मछली वितरित की जाएगी। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना यानी पीएएमएमएसवाई योजना का उद्देश्य मछली की खपत में वृद्धि करना है। प्रधानमंत्री इस वर्ष 72 वर्ष के हो जाएंगे। इसलिए इस योजना की घोषणा की गई है।

दिल्ली में सेवा पखवाड़ा मनाने की घोषणा
इसके साथ ही प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर दिल्ली भाजपा ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाने की घोषणा की है। इस अवसर पर विशेष दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें झुग्गी-झोपड़ी के बच्चे शामिल होंगे। इस दौड़ को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18 अक्टूबर को हरी झंडा दिखाएंगे। इसमें 10 हजार बच्चे शामिल होंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.