राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदू और हिंदुत्व को लेकर बड़ी बात कही है। चित्रकूट में आयोजित हिंदू एकता महाकुंभ में उन्होंने कहा कि कलयुग में एकता की शक्ति है। इसलिए हमें अहंकार छोड़कर काम करना होगा।
महाकुंभ में संघ प्रमुख ने हिंदू संस्कृति और हिंदू धर्म छोड़कर दूसरे धर्म अपनाने वालों की घर वापसी का संकल्प दिलाया।
संघ प्रमुख का आह्वान
संघ प्रमुख ने कहा कि हिंदू धर्म को छोड़कर दूसरे धर्मों में गए भाई-बहनों को वापसी कराएं और अपने परिवार का हिस्सा बनाएं। इसके साथ ही अब किसी को भी हिंदू धर्म से बाहर न जाने दें। इस महाकुंभ में संघ प्रमुख ने मौजूद लोगों को हिंदू बहनों की अस्मिता और सम्मान की रक्षा करने की शपथ दिलाई।
अब मथुरा की बारी
हिंदू एकता महाकुंभ में जगदगुरु रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि हमने हिंदुओं की रक्षा का शुभारंभ कर दिया है। ए से अयोध्या, के से काशी और अब एम से मथुरा की बारी है। इस आयोजन में हिंदुओं के साथ हो रहे अन्याय, मठ मंदिर की सुरक्षा, धर्मांतरण पर रोक, जनसंख्या नियंत्रण, राष्ट्रवाद और समान नागरिक संहिता समेत लव जिहाद तथा गोरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।