एनसीपी विधायक को स्वामी भारतानंद सरस्वती की खुली चुनौती

जितेंद्र आव्हाड ने अपने बयान पर माफी मांगने से इनकार करते हुए कहा कि मैं हिंदू हूं। कोई मुझे हिंदुत्व न सिखाए, मैंने कल जो कहा वह भी रिकॉर्ड में है।

108

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के करीबी और मुंब्रा-कलवा विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पिछले दिनों आव्हाड ने रामनवमी और हनुमान जयंती के दिन निकाली गई रैली को दंगों जैसे शब्द से जोड़ा था। आव्हाड ने कहा कि भाजपा और हिंदू संगठनों द्वारा रामनवमी और हनुमान जयंती के मौके पर निकाले गए जुलूसों को देखकर ऐसा लगा कि ये लोग सड़क पर दंगा करने निकले हैं।

मुंब्रा में होगी हिंदू जन जागरण धर्मसभा
विधायक जितेंद्र आव्हाड के इस बयान पर अब राजनीति गरमा गई है। सकल हिंदू समाज ने मुंब्रा में हिंदू जन जागरण धर्मसभा का आयोजन करने का ऐलान किया है। स्वामी भारतानंद सरस्वती (Swami Bharatanand Saraswati) ने कहा है कि 30 अप्रैल को ठाणे जिले के मुंब्रा में हिंदू जन जागरण धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी हिंदू भाई-बहन से आने का आव्हान किया गया। स्वामी भारतानंद सरस्वती (Swami Bharatanand Saraswati) ने दो टूक शब्दों में कहा कि मुंब्रा हो या भिवंडी किसी भी शहर या गांव को पाकिस्तान नहीं बनने देना है। हम सभी हिंदू मुंब्रा जाएंगे और एक साथ आव्हाड के ऐसे आपत्तिजनक बयान का जवाब देंगे।

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेशः प्रधानमंत्री मोदी ने किया 2300 करोड़ की इन परियोजनाओं का शुभारंभ

ठाणे पुलिस में शिकायत दर्ज
जितेंद्र आव्हाड ने अपने बयान पर माफी मांगने से इनकार करते हुए कहा कि मैं हिंदू हूं। कोई मुझे हिंदुत्व न सिखाए, मैंने कल जो कहा वह भी रिकॉर्ड में है। फिलहाल रामनवमी और हनुमान जयंती को लेकर जितेंद्र आव्हाड के आपत्तिजनक बयान के खिलाफ ठाणे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.