अमेरिकी आसमान पर एक बार फिर विशालकाय जासूसी गुब्बारा देखा गया है। अमेरिकी सेना के साथ उड्डयन विभाग को भी सतर्क कर दिया गया है, क्योंकि यह गुब्बारा तमाम विमान सेवाओं को भी खतरे में डाल रहा है। अमेरिका के हवाई राज्य के होनुलुलु के पूर्वी क्षेत्र में यह गुब्बारा देखा गया है।
जमीन से 40 से 50 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे इस गुब्बारे को बीते दिनों चीन के जासूसी गुब्बारों से जोड़ कर देखा जा रहा है। जिस इलाके में यह विशाल गुब्बारा दिखा है, वह कई हवाई जहाजों का उड़ान क्षेत्र है। ऐसे में यह गुब्बारा उन हवाई उड़ानों के लिए भी खतरा बना हुआ है। इन विमान सेवाओं के कई पायलटों ने भी इस गुब्बारे को देखा है।
पिछले दिनों दिखा का चीन का जासूसी गुब्बारा
अभी तक यह साफ नहीं है कि यह गुब्बारा कहां से आया है। अमेरिकी एजेंसियां इस बाबत पड़ताल कर रही हैं। पिछले दिनों अमेरिकी आकाश में चीन का एक जासूसी गुब्बारा दिखने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव आ गया था। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने अपना चीन का दौरा रद्द कर दिया था। साथ ही अमेरिका ने उक्त गुब्बारे को मार गिराया था, जिस पर चीन ने आपत्ति जताई थी।