एनटीपीसी परीक्षाः बरौनी से इस तारीख से चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, परीक्षार्थी ले सकते हैं लाभ

बरौनी-मुरादाबाद-बरौनी परीक्षा स्पेशल का परिचालन पटना-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-गोरखपुर-लखनऊ के रास्ते किया जाएगा।

96

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा नौ एवं दस मई को आयोजित एनटीपीसी (नन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) द्वितीय चरण की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के आने-जाने की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा सात मई से कई परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है।

ट्रेनों के नाम और समय
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि बरौनी-मुरादाबाद-बरौनी परीक्षा स्पेशल का परिचालन पटना-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-गोरखपुर-लखनऊ के रास्ते किया जाएगा। गाड़ी संख्या-05201 बरौनी-मुरादाबाद परीक्षा स्पेशल सात मई को रात 20.45 बजे बरौनी से खुलकर, 22.50 बजे मुजफ्फरपुर, 23.50 बजे हाजीपुर एवं अगले दिन सुबह 04.30 बजे गोरखपुर, 10.30 बजे लखनऊ रूकते हुए शाम 17.00 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। वापसी में 05202 मुरादाबाद-बरौनी परीक्षा स्पेशल मुरादाबाद से दस मई को देर शाम 19.25 बजे खुलकर रात 01.55 बजे लखनऊ, सुबह 08.00 बजे गोरखपुर, 15.05 बजे हाजीपुर रूकते हुए शाम 19.00 बजे बरौनी पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें – यमुनोत्री-गंगोत्री धाम: 36 घंटे में दिल का दौरा पड़ने से ‘इतने’ श्रद्धालुओं की मौत

ट्रेनों के नाम
बरौनी-किउल-झाझा के रास्ते समस्तीपुर-कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 05215 समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशल समस्तीपुर से आठ मई को सुबह आठ बजे खुलकर 21.05 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05216 कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल कोलकाता से दस मई को रात 11 बजे खुलकर अगले दिन सुबह आठ बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।

पटना-बरौनी-बेगूसराय-कटिहार के रास्ते दानापुर से गुवाहाटी के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 03282 दानापुर-गुवाहाटी परीक्षा स्पेशल दानापुर से सात मई को रात 21.15 बजे खुलकर रात 12.50 बजे बेगूसराय, सुबह 03.30 बजे कटिहार रूकते हुए 18.00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03281 गुवाहाटी-दानापुर परीक्षा स्पेशल गुवाहाटी से नौ मई को रात 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 11.35 बजे कटिहार, 14.08 बजे बेगूसराय रूकते हुए 18.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या
इसके अलावा गाड़ी संख्या-03205/03206 गया-हावड़ा-गया परीक्षा स्पेशल पटना-मोकामा-झाझा के रास्ते, गाड़ी संख्या-03215/03216 राजगीर-कानपुर सेंट्रल-राजगीर परीक्षा स्पेशल पटना-डीडीयू-वाराणसी-रायबरेली-लखनऊ के रास्ते, गाड़ी संख्या-03230/03229 गया-भुवनेश्वर-गया परीक्षा स्पेशल गोमो-बोकारो-रांची के रास्त चलाया जा रहा है।

इसी तरह गाड़ी संख्या-03220/03219 दानापुर-दुर्ग-दानापुर परीक्षा स्पेशल पटना-झाझा-आसनसोल-टाटा-बिलासपुर के रास्ते, गाड़ी संख्या-03309/03310 धनबाद-विजयवाड़ा-धनबाद परीक्षा स्पेशल बोकारो-रांची-राउरकेला-विशाखापट्टनम के रास्ते, गाड़ी संख्या-03313/03314 धनबाद-ब्रह्मपुर-धनबाद परीक्षा स्पेशल बोकारो-रांची-राउरकेला-भुवनेश्वर के रास्ते तथा गाड़ी संख्या-03317/03318 धनबाद-नागपुर-धनबाद परीक्षा स्पेशल बोकारो-रांची-राउरकेला-बिलासपुर के रास्ते चलाया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.