कान्हा ने घर-घर और मंदिरों में लिया जन्म, गाई गईं बंधाईयां

मंदिरों में भगवान लड्डू गोपाल का अभिषेक, भजन संध्या के साथ विभिन्न आयोजन किए गए। कई मंदिरों में दाही हांडी की मटकी भी फोड़ी गई।

92

पीतलनगरी मुरादाबाद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी त्योहार 18 अगस्त को धूमधाम से मनाया गया। भगवान कृष्ण की जन्म की खुशी में भक्तों ने दिन भर उपवास रखा और शाम से ही जन्मोत्सव मनाया जाने लगा। प्रसिद्ध मंदिरों में शाम से ही भगवान लड्डू गोपाल का अभिषेक, संकीर्तन, भजन संध्या, रासलीला प्रारंभ हो गई और रात्रि में बारह बजते ही कान्हा ने घर-घर और मंदिरों में जन्म ले लिया। भक्तों ने घंटे बजाकर बधाइयां गाई और आरती हुई। श्रद्धखलुओं ने नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, हे ब्रज में आनंद भयो जय यशोदा लाल की, आदि भजन गाकर लड्डू गोपाल को झूला झुलाया।

भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की खुशी में मंदिरों को रंग बिरंगी लाइट, झालर, फूल पत्तियों की लड़ियोें से सजाया गया था। घरों में भी बने पूजा घरों को भी भक्तजनों ने पूरे उत्साह से सजाया। दिन भर उपवास रखा। शाम को घर में पूजा अर्चना के बाद भक्त मंदिरों में पहुंचे। मंदिरों में सजी सुंदर मनमोहक झांकियों और रासलीलाओं का आनंद लिया।

मंदिरों में विशेष आयोजन
-मंदिरों में भगवान लड्डू गोपाल का अभिषेक, भजन संध्या के साथ विभिन्न आयोजन किए गए। कई मंदिरों में दाही हांडी की मटकी भी फोड़ी गई। गांधी नगर स्थित राजाराम धर्मशाला परिसर मंदिर में लड्डू गोपाल का दुग्धाभिषेक कर मानव कल्याण की प्रार्थना की गई।

-श्री गोपाल गौशाला एवं बांके बिहारी मन्दिर ऊंचाकानी रोड मोहम्मदपुर बस्तौर में भगवान श्रीकृकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ जिसमें गौर आरती, भगवान श्रीकृष्ण-बाल लीला कथा, पंचामृत अभिषेक एवं महासंकीर्तन से आयोजित हुआ। श्रीगोपाल गोशाला को बिजली लाईटों एवं बन्धन-बार से सजाया गया। गौशाला में गायों को स्नान कराकर, गाय के गोबर से लीपकर स्थान की शुद्धि की गई। लड्डू गोपाल जी का 1008 परिवारों ने दुग्धाभिषेक किया। पंडित गोपाल दत्त ने विधि विधान से यशोदा नंदन लड्डू गोपाल जी का पूजन कर दुग्धाभिषेक कराया।

-दिल्ली रोड स्थित राधा कृष्ण मंदिर में पुरोहितजी द्वारा पूजन किया। भजन एवं कीर्तन में श्रद्धालु डूबे रहे। 12 बजते ही घंटे-घड़ियाल बजने शुरू हो गए और सामूहिक आरती कर प्रसाद वितरण हुआ। रामगंगा विहार स्थित शिव शक्ति मंदिर में जन्माष्टमी पर रविंद्र शर्मा एवं पार्टी ने भजन संध्या आयोजित की। भगवान श्रीकृष्ण, राधा, दुर्गा मां, शंकर पार्वती एवं देवी देवताओं के भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल भक्तिमय कर दिया। पंडित हेमंत भट्ट, और देवदत्त ओझा ने पूर्जा अर्चना की। लड्डू गोपाल को झूला झुलाया। 12 बजे आरती हुई और प्रसाद वितरण किया गया।

इन मंदिरों में भी मनया गया भगवान का जन्मोत्सव
इसके साथ रेलवे कालोनी स्थित मनोकामना श्री हनुमान मंदिर, श्री दुर्गा मंदिर भवन बुध बाजार, गीता ज्ञान मंदिर कोठीवाल नगर, ऊं शिव हरि मनोकामना मंदिर रामगंगा विहार, प्राचीन श्री दुर्गा मंदिर कोर्ट रोड, सीताराम मंदिर गुजराती मोहल्ला, गंगा मंदिर किसरौल, माता मंदिर लाइनपार, शिव मंदिर जयंतीपुर, शक्ति लोक शिवालय लोकोशेड, ॠणमुक्तेश्वर मंदिर खुशहालपुर बुद्धि विहार, शिव मंदिर सागर सराय, काली मंदिर हरथला दुर्गा मंदिर नवीन नग, दिव्यलोक आश्रम स्थित विश्वनाथ मंदिर आशियाना, ढाबे वाली माता मंदिर आशियाना, काली मंदिर हरथला में भक्तों ने पूजा अर्चना की।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.