मुंबई के सभी स्कूल 31 दिसंबर 2020 तक बंद रहेंगे। इस निर्णय के बारे में महापौर किशोरी पेडणेकर ने सूचित किया। इसके पहले राज्य के स्कूलों के संदर्भ में शिक्षण मंत्री वर्षा गायकवाड ने बताया था कि स्थानीय शिक्षण संस्थाएं इस बारे में स्थिति को देखते हुए निर्णय लेंगी।
All schools in jurisdiction of Municipal Corporation of Greater Mumbai will remain shut till 31st December.
Meanwhile, Maharashtra Education Minister said district administration across state will have to take a call while reopening schools of class 9 to class 11 from 23rd Nov.
— All India Radio News (@airnewsalerts) November 20, 2020
कोरोना का प्रादुर्भाव देखते हुए सरकार और स्थानीय प्रशासन सज्ज है। शिक्षण विभाग ने इस बारे में निर्णय लिया है कि स्कूल खोलने का फैसला संबंधित क्षेत्रों की संस्थाएं लेंगी। बता दें कि राज्य में कोरोना का संक्रमण यद्यपि कुछ नियंत्रण में है लेकिन दिल्ली, मध्य प्रदेश में जिस प्रकार से तीसरी लहर चल रही है उसे देखते हुए सावधानी आवश्यक है। महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षण मंत्री वर्षा गायककवाड ने स्कूल खोलने का निर्णय स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं पर छोड़ दिया है। जिसके अनुसार अब स्थानीय संस्थाएं परिस्थिति के अनुरूप स्कूल शुरू करने का निर्णय करेंगी।
अब नए साल में स्कूल
मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने शहर में स्कूल 31 दिसंबर 2020 तक बंद रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने इस विषय में सुचित किया। महापौर ने बताया कि कोरोना संक्रमण की परिस्थिति को देखते हुए बच्चों को सुरक्षित रखना आवश्यक है। इसलिए प्रशासन के निर्णयानुसार स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे।
.@mybmc Commission, Iqbal Singh Chahal says that the schools will remain closed in Mumbai till Dec 31 due to the surge in #COVID19 cases. Listen in 👇
@uttkarsh311090 @CMOMaharashtra @OfficeofUT #Mumbai #CoronavirusPandemic #COVID19India #schools pic.twitter.com/GsMn43SUGk
— ET NOW (@ETNOWlive) November 20, 2020
Join Our WhatsApp Community