उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार को मिल रही धमकियों को देखते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने बड़ा निर्णय दिया है। जिसमें उनकी सुरक्षा को बढ़ाते हुए जेड प्लस श्रेणी में करने का आदेश है। अंबानी के पूरे परिवार को यह सुरक्षा दी जाएगी, जो देश में सभी स्थानों पर और विदेश में भी लागू रहेगी।
सर्वोच्च न्यायालय में बिकास साहा की ओर से एक याचिका डाली गई थी। जिसमें सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की गई थी। अंबानी परिवार को सोमवार को ही हमले की धमकी दी गई थी, यह धमकी पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी गई थी। इसके पहले अंबानी के घर एंटीलीया के बाहर विस्फोटक लगी कार भी मिली थी। इन सभी प्रकरणों को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही थाी। हालांकि, न्यायालय ने एक बात स्पष्ट कर दिया है कि, अंबानी परिवार को दी जानेवाली सुरक्षा का खर्च वहन करना अंबानी की जिम्मेदारी होगी।
ये भी पढ़ें – एस-400 की तीसरी यूनिट होगी तैनात, रूस ने बना दी बात