Sanatan:शंखनाद महोत्सव के निमित्त गोवा में भव्य वाहन फेरी, देशभर के हजारों भक्त हुए शामिल

17 मई से फोंडा, गोवा के अभियांत्रिकी महाविद्यालय के मैदान पर होनेवाले ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ की जनजागृति हेतु 16 मई को एक ऐतिहासिक एवं भव्य वाहनफेरी निकाली गई ।

49

Sanatan: 17 मई से फोंडा, गोवा के अभियांत्रिकी महाविद्यालय के मैदान पर होनेवाले ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ की जनजागृति हेतु 16 मई को एक ऐतिहासिक एवं भव्य वाहनफेरी निकाली गई । यह वाहनफेरी फोंडा स्थित सनातन आश्रम से फर्मागुडी तक निकली, वहीं दूसरी ओर देश के कोने-कोने से महोत्सव हेतु आनेवाले सैकडों वाहन पत्रादेवी, काणकोण आदि सीमा-रेखाओं द्वारा गोवा में प्रवेश कर सुसज्जित फेरी में सहभागी हुए ।

दोपहिया, चारपहिया और बस गाडियों पर फहराते भगवा ध्वज तथा मुख से गूंजते ‘हर हर महादेव’, ‘सनातन धर्म का विजय हो’, ‘जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम्’ जैसे नारों से संपूर्ण गोवा भगवामय हो गया ! इन तेजस्वी जयघोषों से केवल मार्ग ही नहीं; अपितु जन-मानस भी भर गया । सर्वत्र एक ही स्फुरण उत्पन्न हुआ – ‘सनातन राष्ट्र का शंखनाद !’ यह फेरी सनातन संस्कृति के पुनरुत्थान हेतु हिन्दू राष्ट्र की दिशा में उठाया गया अगला कदम है !

सनातन संस्था के फोंडा स्थित सनातन आश्रम के निकट, पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी (IAS) श्री. अरुण देसाई के करकमलों से धर्मध्वज पूजन के पश्चात वाहनफेरी का आरंभ हुआ । यह वाहन फेरी आगे कवळे-तिस्क फोंडा, शांतिनगर जंक्शन, गोवा बागायतदार, फोंडा पोस्ट ऑफिस कार्यालय-फोंडा का पुराना बस स्थानक-श्री हनुमान मंदिर, कुर्टी-फर्मागुडी स्थित किले के निकट संपन्न हुई । इससे पूर्व, विविध स्थानों पर सुहागिन स्त्रियों ने धर्मध्वज की आरती उतारकर और मार्ग पर रंगोली बनाकर फेरी का स्वागत किया । इस अवसर पर विविध संगठन सम्मिलित हुए थे ।

Andaman and Nicobar: महाराष्ट्र सरकार बनाना चाहती है स्वातंत्र्यवीर सावरकर भव्य स्मारक, मंत्री आशीष शेलार ने मुख्य सचिव से की मुलाकात

वाहन फेरी अर्थात भक्ति की दिव्य वारी ! – अभय वर्तक, प्रवक्ता सनातन संस्था
वाहन फेरी के आरंभ में सनातन संस्था के प्रवक्ता श्री. अभय वर्तक बोले, ‘‘जिस प्रकार आषाढी वारी हेतु लाखों वारकरी विट्ठल के दर्शन की आतुरता से पंढरपुर की ओर प्रस्थान करते हैं, उसी प्रकार सनातन धर्म हेतु विश्वव्यापी कार्य करनेवाले सनातन संस्था के संस्थापक सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत बाळाजी आठवलेजी के ८३वें जन्मोत्सव हेतु देश-विदेश से हजारों साधक और धर्मप्रेमी हिन्दू विविध मार्गों से आज गोवा की पंढरी में प्रवेश कर चुके हैं । यह केवल वाहनफेरी नहीं; अपितु श्रीगुरुदेवजी के प्रति भक्ति की दिव्य वारी है । पत्रकार, पुलिस आदि द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गोवा में अब तक का यह सर्वाधिक विशाल महोत्सव है ।’’ इस महोत्सव की अधिक जानकारी तथा सीधा प्रसारण देखने हेतु SanatanRashtraShankhnad.in यह वेबसाइट देखें !

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.